Samachar Nama
×

Virat Kohli से ODI कप्तानी छिनते ही भारतीय क्रिकेट पर मंडरा जाएगा बड़ा संकट
 

इशांत शर्मा के भविष्य और Virat Kohli की ODI कैप्टेंसी पर जल्द हो सकता है फैसला, दोनों का पत्ता कटना तय

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली   भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ चुके हैं, लेकिन अब उनसे वनडे की कप्तानी छीनी जा सकती है ।  दरअसल बीसीसीआई    वनडे और टी 20 प्रारूप के  तहत एक कप्तान चाहती है । विराट कोहली टी 20 कप्तानी छोड़  चुके हैं और ऐसे में उन्हें  वनडे की कप्तानी भी छोड़नी पड़ेगी ।

IND VS SA  अफ्रीका दौरे के लिए Team India का चयन आज, कई खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
 


इशांत शर्मा के भविष्य और Virat Kohli की ODI कैप्टेंसी पर जल्द हो सकता है फैसला, दोनों का पत्ता कटना तय

बीसीसीआई   भी इस मामले में जल्द  आधिकारिक फैसला ले सकती है। इसी महीने  भारत को  दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना  होना है। उससे पहले टेस्ट के साथ-साथ वनडे  टीम का ऐलान भी होगा। ख़बरों की माने विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीनकर  रोहित शर्मा को दी जा सकती है। बता दें कि  विराट कोहली पिछले कुछ सालों से भारत का तीनों प्रारूप के तहत नेतृत्व कर रहे थे लेकिन  अब उनकी कप्तानी सीमित होती दिख रही है।

लंबे वक्त के बाद हुई Yuvraj Singh और Ms Dhoni की मुलाकात,  VIDEO  हुआ वायरल

Virat Kohli --6.jpg

विराट अगर   वनडे और टी 20 के कप्तान नहीं रहते हैं तो इससे  भारतीय क्रिकेट पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है ।  दरअसल विराट कोहली ने  पिछले कुछ सालों में  शानदार कप्तानी करते हुए भारत को नंबर वन टीम बनाया। विराट कोहली ने  अपनी कप्तानी ऐसी टीम तैयार  की जो  विदेशों में जाकर   जीत दर्ज कर रही है।

Ashes Series कंगारू दिग्गज ने इंग्लिश कप्तान Joe Root को दी बड़ी सलाह, कही ये बात

Virat Kohli --6.jpg

विराट कोहली  को अगर टेस्ट की कप्तानी तक ही सीमित रखा जाता है तो इसका बुरा असर भारतीय क्रिकेट पर पड़ेगा। विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए भारत को टेस्ट क्रिकेट में काफी ऊंचा  उठाया । उनके  नेतृत्व में सीमित प्रारूप के  साथ-साथ  टेस्ट में  भी टीम इंडिया ने  विजयी  पताका लहराई है । विराट कोहली सीमित प्रारूप की कप्तानी से पूरी तरह हट जाते हैं तो  इसका बुरा असर टेस्ट क्रिकेट पर भी पड़ेगा। इसकी वजह यह  है कि सीमित प्रारूप से होकर ही कई  खिलाड़ी टेस्ट   तक पहुंचते हैं। विराट के वनडे कप्तान नहीं रहने के बाद  वैसे भारतीय टेस्ट टीम तैयार नहीं हो पाएगी जो मौजूदा समय में है।

Virat Kohli

Share this story