Samachar Nama
×

Ashes Series कंगारू दिग्गज ने इंग्लिश कप्तान Joe Root को दी बड़ी सलाह, कही ये बात
 

joe root

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशेज सीरीज का आगाज  8 दिसंबर से होने वाला है । दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन  में खेला जाएगा। इस  मैच से पहले   ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान   इयान  चैपल ने इंग्लिश कप्तान  जो रूट को  बड़ी सलाह दी है। इयान  चैपल ने  सलाह दी है कि जो रूट को एशेज सीरीज में  नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

Virat Kohli क्यों हैं टेस्ट में बेस्ट, Ravi Shastri ने खोला कामयाबी का राज
 


IND VS ENG: Before the third Test match, Ashwin was praised by Joe Root, said big thing

जो रूट   साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट के तहत   सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । उन्होंने चौथे नंबर पर  23 पारियों में 66.13 की औसत से  1455 रन बनाए हैं । चौथे नंबर पर रूट का औसत 53.37  है जबकि   तीसरे नंबर पर 38.66 है। 

IND VS NZ न्यूजीलैंड के लिए बुरी ख़बर, Kane Williamson को कुछ समय के लिए 'छोड़ना' होगा क्रिकेट, जानें आखिर क्यों

joe root

इयान चैपल ने  एशेज सीरीज के आगाज से पहले कहा, मैं रूट से  सवाल पूछना चाहता हूं कि आप तीन नंबर पर बल्लेबाजी क्यों नहीं करते ?मैंने हमेशा माना है कि आप एक बेहतर खिलाड़ी हैं और आप वास्तव में तीन नंबर पर  बल्लेबाजी कर सकते हैं।इयान चैपल ने आगे कहा  कि , रूट के पास तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने का  सही समय है क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन  वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी  नहीं करेंगे ।

IND VS NZ Ashwin ने तोड़ डाला Imran Khan का रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा पीछे 

joe root

मुझे लगता  है कि डेविड मालन  एक अच्छे  खिलाड़ी हैं जो एशेज सीरीज में नंबर  तीन स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं ।  रूट  नंबर चार पर आएंगे, लेकिन    अगर मैं रूट होता तो  मैं   तीन नंबर पर  बल्लेबाजी करता । यही नहीं कंगारू दिग्गज ने रूट की कप्तानी पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि वह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के प्रदर्शन पर बहुत अधिक निर्भर होंगे।

joe root

Share this story