IND VS NZ न्यूजीलैंड के लिए बुरी ख़बर, Kane Williamson को कुछ समय के लिए 'छोड़ना' होगा क्रिकेट, जानें आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। एक हार के साथ ही अब कीवी टीम को एक बुरी ख़बर मिली है। दरअसल न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन को कुछ समय के लिए क्रिकेट छोड़ना होगा ।
IND VS NZ Ashwin ने तोड़ डाला Imran Khan का रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा पीछे

विलियमसन इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से ही वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले। दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में विलियमसन की कमी न्यूजीलैंड को खली । मैच में विलियमसन की जगह टॉम लैंथम ने टीम की अगुवाई की और कीवी टीम को मैच में 372 रनों से करारी हार मिली।
IND vs SA रहाणे या अय्यर, Boxing Day Test में किसे मिले मौका, भारतीय दिग्गज ने दिया ये जवाब

बताया गया है कि केन विलियमसन की कोहनी में फिर से दर्द होने लगा और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया । विलियमसन को बार-बार कोहनी के दर्द से जूझना पड़ रहा है। कीवी टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने भी विलियमसन को लेकर चिंता जाहिर की है।
Ashes Series इंग्लैंड को तगड़ा झटका, खतरनाक गेंदबाज हुआ पहले टेस्ट से बाहर

हेसन ने रेडियो शो में बातचीत करते हुए कहा , मुझे लगता है कि विलियमसन उस जगह पहुंच चुके हैं, जहां सर्जरी एकमात्र विकल्प है । मैं जानता हूं कि विलियमसन बेहद परेशान होंगे क्योंकि उन्हें काफी आराम दिया गया है और उनकी कोहनी अब तक ठीक नहीं हुई है। माइक हेसन का मानना है कि मुझे लगता है कि उन्हें एक समय चुनना होगा और ऑपरेशन कराना होगा। कुछ समय क्रिकेट से दूर रहने पर उन्हें चोट से पूरी तरह निजात मिलेगी। विलियमसन लंबे वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रहते हैं तो उनकी टीम मुश्किल फंस जाएगी।


