KL Rahul के लिए खतरा बना उनका जिगरी दोस्त, Team India से काट सकता है पत्ता
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। केएल राहुल चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। केएल राहुल की गैरमौजूगी का पूरा फायदा मयंक अग्रवाल को मिला । मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई कर ली।

बता दें कि मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा , वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला । मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह पक्की कर ली है। मयंक अग्रवाल जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं उसके हिसाब से वह टेस्ट टीम में केएल राहुल का पत्ता ही काट सकते हैं।
माना जा रहा है कि मयंक अग्रवाल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल की जगह मौका दिया जा सकता है। मयंक अग्रवाल का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 311 गेंदों में 150 रन बनाए और दूसरी पारी में 62 रन बनाए।
Ashes 2021-22, AUS vs ENG जानिए कब -कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे पहला टेस्ट मैच लाइव

यही नहीं मुकाबले में भारत को मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन दम पर 372 रनों की बड़ी जीत मिली। मैच के बाद मयंक अग्रवाल मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन होने वाला है । मयंक अग्रवाल अपनी जगह का दावा ठोक रहे हैं।चयनकर्ता अब मयंक अग्रवाल को बाहर नहीं कर पाएंगे। ऐसे में केएल राहुल को क्या अफ्रीका दौरे के लिए चुना जाएगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है।




