IND vs PAK: महामुकाबले से पहले Virat Kohli की वजह से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, जानिए आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होना है। इस टूर्नामेंट के तहत 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जाएगा।मुकाबले से पहले विराट कोहली की वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।
ENG vs AUS: मिचेल स्टार्क ने इस दिग्गज को पछाड़ा, खास सूची में बनाई जगह
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ तो विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन अहमदाबाद में उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं। विराट कोहली का यहां रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और इसलिए भारतीय टीम की चिंता बढ़नी स्वभाविक है।गौर किया जाए तो विराट कोहली का अहमदाबाद में वनडे प्रदर्शन बेहद खराब है।
Steve Smith का बड़ा कमाल, टेस्ट में पूरे किए 1000 चौके, विराट कोहली रह गए पीछे
रनमशीन ने इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 25.14 की औसत से 176 रन बनाए हैं ।इस दौरान 57 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। विराट का ये प्रदर्शन काफी चिंताजनक है।ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली अपने इस प्रदर्शन को भुलाकर पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलें।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार साल 2022 के विश्व कप में मैच खेला गया था, इस मैच में विराट कहली ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। यहां तक की विराट कोहली खुद अपनी उस पारी को सर्वश्रेष्ठ बताते हैं।टी 20 विश्व कप के मैच में भारतीय टीम 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, जहां भारत ने 31 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन मुश्किल वक्त में विराट कोहली ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया को यह मैच जिताया था।