Samachar Nama
×

Steve Smith का बड़ा कमाल, टेस्ट में पूरे किए 1000 चौके, विराट कोहली रह गए पीछे
 

AUS vs IND: Steve Smith made this record on Gabba ground

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस वक्त जबदस्त फॉर्म में चल रहे हैं । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे मैच में खेलते हुए टेस्ट करियर का 32 वां शतक जड़ने का काम किया। यही नहीं इस मैच के दौरान ही स्टीव स्मिथ ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।मुकाबले की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया है।

ODI World Cup से वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद आगबबूला हुए कप्तान, इस पर फोड़ा हार का ठोकरा 
 


5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में Steve smith को बनाया अपना पहला शिकार

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 110 रन की पारी खेली और इस दौरान 15 चौके लगाए।वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 34 रन बनाए और जिसमें 7 चौके लगाए।इसके साथ ही स्टीव स्मिथ के टेस्ट में हजार चौके पूरे हुए। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट के 99 मैचों में 1004 चौके लगाए हैं।

World Cup 2023: वेस्टइंडीज 48 साल में पहली दफा नहीं होगी विश्वकप का हिस्सा, इस टीम ने टूर्नामेंट से किया बाहर 

Steve Smith111111

भारत के लिए विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में 950 चौके लगाए हैं।आपको बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।उन्होंने 2058 चौके लगाए। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 1654 चौके लगाए। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने 1509 चौके जड़े।ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा 1509 चौके रिकी पोंटिंग ने जड़े हैं।

 एशेज से बड़ा है IND vs PAK का मैच, इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

steve-smith11115556666122211111

वहीं स्टीव वॉ ने 1175 चौके लगाए। एलन बॉर्डर ने 1161 चौके लगाए। मैथ्यू हेडन ने 1049 चौके लगाए। स्टीव स्मिथ  1104 चौकों के साथ सूची में पांचवें नंबर पर हैं।लॉर्ड्स में जारी दूसरे एशेज टेस्ट की बात करें तो चौथे दिन स्टंप तक  इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 114 रन बनाए थे, जीत के लिए मेजबान टीम को अभी भी 257 रन की जरूरत है।

steve smith

Share this story