World Cup 2023: वेस्टइंडीज 48 साल में पहली दफा नहीं होगी विश्वकप का हिस्सा, इस टीम ने टूर्नामेंट से किया बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दो बार की खिताब विजेता वेस्टइंडीज को विश्व कप 2023 से बाहर हो गई । 48 साल में यह पहली बार मौका है जब वेस्टइंडीज विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी।विश्व कप 2023 में पहुंचने के लिए वेस्टइंडीज क्वालीफायरों मैचों में शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके । आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर्स के सुपर सिक्स के मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात देकर विश्व कप 2023 से बाहर कर दिया।
एशेज से बड़ा है IND vs PAK का मैच, इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में स्कॉटलैंड के सामने 182 रनों था जिसे उसने 43.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली, जबकि ब्रैंडन मैकुलेन 69 रन बनाकर आउट हुए।जॉर्ज मुंसी ने 18 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान रिची बेरिंगनट ने नाबाद 12 का योगदान दिया।स्कॉटलैंड की टीम ने विंडीज अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहली बार हराया है।
ENG vs AUS : फिफ्टी लगाने के लिए तरसा कंगारू खिलाड़ी, आंकड़े हैं बेहद खराब
मुकाबले वेस्टइंडीज के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। सबसे ज्यादा 45 रन जेसन होल्डर ने बनाए। वेस्टइंडीज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके ।मौजूदा टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे ने भी उसे हराया था।
वेस्टइंडीज दौरे से पहले Team India में होने वाला है बदलाव, जल्द किया जाएगा बड़ा ऐलान
वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास की सफल टीमों में से एक रही है, लेकिन अब उसका ऐसा बुरा हाल देखकर हैरानी होती है।वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में लगातार विश्व कप जीतने का गौरव हासिल किया था।वेस्टइंडीज का लगातार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम गिरता जा रहा है ।पिछले साल टी 20 विश्व कप में भी वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।अब लगातार दूसरी बार वह विश्व कप में नहीं पहुंच पाई।