Samachar Nama
×

ENG vs AUS : फिफ्टी लगाने के लिए तरसा कंगारू खिलाड़ी, आंकड़े हैं बेहद खराब
 

ND vs AUS 2nd Test: Marnus Labuschagne ने किया खुलासा , बताया क्यों पहले दिन ऑस्ट्रेलिया आया दबाव में

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। मौजूदा सीरीज के दोनों ही मैचों में कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन फ्लॉप रहे हैं और बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके।दूसरे मैच की पहली पारी में वह तीन रनों से अर्धशतक से चूक गए।मार्नस लाबुशेन पिछली 10 पारियों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।

IND vs WI: वेस्टइंडीज के लिए काल बनेंगे आ आर अश्विन, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े 

Marnus Labuschagne Ashes Series

इस दौरान वह एक ही अर्धशतक लगा सके।मार्नस लाबुशेन ने आखिरी बार फफ्टी भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर  ट्रॉफी में जड़ी थी।उन्होंने तब नाबाद 63 रन की पारी खेली थी। बीते 10 पारियों में से मार्नस लाबुशेन एक बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।

 वेस्टइंडीज दौरे से पहले Team India में होने वाला है बदलाव, जल्द किया जाएगा बड़ा ऐलान

AUS vs WI Marnus Labuschagne111111

इन 10 पारियों में मार्नस लाबुशेन 6 बार भारत और 4 बार इंग्लैंड का सामना किए हैं।बता दें कि मार्नस लाबुशेन आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज थे ,लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उनकी रैंकिंग घटकर 3 हो गई ।वहीं इंग्लैंड के जो  रूट ने नंबर 1 की पॉजिशन पर कब्जा जमा लिया है ,जबकि केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं।बता दें कि मार्नस लाबुशेन खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं ।

Lords Test में Steve Smith ने शतक जड़ने के बाद उठाया चौंकाने वाला कदम, जानकर होगी हैरानी
 

test marnus labuschagne111111111

उन्होंने 39  टेस्ट, 30 वनडे और 1 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है।टेस्ट में 3474 रन , वनडे में 847  और  अपने इकलौते टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में दो रन बनाए।मार्नस लाबुशेन के खराब फॉर्म से ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसान हो रहा है।  मार्नस लाबुशेन टीम के  लिए मध्यक्रम में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

david warner marnus labuschagne

Share this story