Samachar Nama
×

IND VS NZ दूसरे टी 20 मैच में Rishabh pant  ने क्यों पहनी  टेप लगी जर्सी, सामने आई बड़ी वजह

PANT001111---

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  न्यूजीलैंड के खिलाफ  दूसरे टी 20 मैच के तहत  रांची में  भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेप लगी जर्सी पहने हुए नजर आए।  टेप लगी हुई जर्सी पहनने के पीछे की वजह यह थी कि पंत वो जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे जो उन्होंने हाल ही में टी 20विश्व कप में  पहनी थी ।
 

 T-10 Cricket League 2021  में Chris Gayle और Paul Stirling ने बल्ले से मचाई तबाही , खेली ताबड़तोड़ पारी 
 

टी 20विश्व कप  की जर्सी पर लोगो था जिसके कारण  उन्हें जर्सी पर टेप लगाकर खेलने उतरना पड़ा। आपको बता दें कि  खिलाड़ियों को    एक द्विपक्षीय सीरीज  के  दौरान आईसीसी के लोगो   वाली जर्सी पहननी की   इजाजत नहीं है। पंत के अलावा बाकी खिलाड़ी ठीक जर्सी पहनकर उतरे , जिसमें  भारतीय टीम के  स्पॉन्सर  बाईजूस का लोगो था। 

IND vs NZ भुवी की खतरनाक गेंद पर टूटा इस कीवी बल्लेबाज का बल्ला,देखें वायरल VIDEO 

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच के तहत  7 विकेट से   शानदार जीत दर्ज की।मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए।

IND VS NZ  डेब्यू मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जानिए  Harshal Patel ने क्या कहा

वहीं इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। भारत के लिए केएल राहुल ने 49 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 55 रन बनाए। नाबाद 12-12 रन की पारी का योगदान वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत ने दिया। ऋषभ पंत ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। बता दें कि टी 20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब फॉर्म में लौट आई है।

Share this story