Samachar Nama
×

IND VS NZ  डेब्यू मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जानिए  Harshal Patel ने क्या कहा
 

ind vs nz1-1-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच  खेलते हुए हर्षल पटेल अपने प्रदर्शन से छा  गए ।  मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज की  जगह हर्षल पटेल को मौका दिया था और  वह  उम्मीदों पर खरे भी उतरे । हर्षल पटेल ने   शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को  7 विकेट से बड़ी जीत दिलाने  में योगदान दिया।

Team India की लगी बड़ी लॉटरी,  रोहित की कप्तानी में मिला बुमराह जैसा घातक गेंदबाज
 

हर्षल ने  अपनी शानदार फॉर्म को  दिखाते हुए 4 ओवर में     25 रन देकर दो वकेट लिए ।    मुकाबले में  शानदार प्रदर्शन के बाद हर्षल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने ते।  डेब्यू मैच में  प्लेयर ऑफ  द मैच बनने के बाद   हर्षल  पटेल काफई खुश नजर आए। उन्होंने  मैच के बाद कहा ,   मन में थोड़ी से उथल -पुथल चल रही है ।

IND VS NZ Rohit Sharma का बल्ले से बड़ा धमाका, इस मामले में बने चैंपियन 

आजकल  मैच के दौरान आप  प्रॉसेस  में  इतना अधिक उलझ जाते हैं कि  अच्छे पलों का  लुत्फ उठाना भी  भूल जाते हैं । आपको ये बी नहीं पता होता  कि आस -पास क्या चल रहा है। जब आप  खेलने के लिए  मैदान में उतरते हैं  तो उसके  बाद पूरी तरह से उसमें डूब जाते हैं  , लेकिन यह पल मेरे लिए यादगार रहेगा। मैं इससे बेहतर डेब्यू की अपेक्षा  नहीं कर सकता था। 

IND vs NZ Martin Guptil का बड़ा कारनामा, तोड़ा डाला Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड
 

harshal patel ind vs nz1-01-1-1

9साल   तक घरेलू  क्रिकेट खेलने के बाद  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  आने के अनुभव पर  हर्षल पटेल ने कहा कि , मेरे  खेल में धीमी और लगातार प्रगति हुई। मैं कोई  असाधारण प्रतिभा वाला खिलाड़ी   नहीं था।मुझे  अपने खेल  को जमीनी स्तर से ऊपर  तक लाना  था।मैंने उस हिसाब से अच्छा किया। हर्षल पटेल  आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। उन्होंने सीजन में  सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे ।  हर्षल पटेल को आईपीएल के दमदार प्रदर्शन के दम पर  भारतीय टीम में जगह मिली।


 harshal patel ind vs nz1-01-1-111.jpg

Share this story