Samachar Nama
×

Team India की लगी बड़ी लॉटरी,  रोहित की कप्तानी में मिला बुमराह जैसा घातक गेंदबाज
 

Lasith Malinga Jasprit Bumrah

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया को  रोहित शर्मा की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह जैसा घातक गेंदबाज मिल गया है , जिसने अपने डेब्यू मैच में ही तहलका मचा दिया।आईपीएल 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज  हर्षल पटेल ने   न्यूजीलैंड  के खिलाफ  अपने  पहले ही मैच  में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और टीम इंडिया को  7 विकेट से जीत दिलाने में योगदान दिया।

IND VS NZ Rohit Sharma का बल्ले से बड़ा धमाका, इस मामले में बने चैंपियन 
 


Jasprit Bumrah Posts A Then & Now Picture Of His Cricketing Journey

 हर्षल पटेल को डेब्यू मैच में  शानदार प्रदर्शन के लिए  प्लेयर   ऑफ द मैच चुना गया। हर्षल पटेल ने अपने 4  ओवर के स्पैल में  25 रन देकर दो विकेट झटके। गौरतलब हो कि  हर्षल  पटेल   आईपीएल 2021 के    सबसे  शानदार गेंदबाज रहे थे। उन्होंने आरसीबी के लिए घातक  गेंदबाजी की थी और उनके आगे कई बल्लेबाज घुटने टेकते नजर  आए थे।

IND vs NZ Martin Guptil का बड़ा कारनामा, तोड़ा डाला Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड

हर्षल पटेल आईपीएल  2021 में सबसे ज्यादा विकेट  लेने वाले गेंदबाज थे   और उन्होंने पर्पल कैप पर भी  कब्जा किया। आईपीएल के 14 वें सीजन में  हर्षल पटेल ने  कुल 32 विकेट  झटके थे। बता दें कि  दुनिया  भर में वैसे  तो कई तेज गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को  परेशान   करते  हैं, पर हर्षल पटेल तेज गेंदबाज होते हुए भी अपनी धीमी गेंदों से    बल्लेबाजों को परेशान करते दिखते हैं।  

Tim Paine के इस्तीफा के बाद ये तेज गेंदबाज बन सकता है  AUS का अगला टेस्ट कप्तान

हर्षल पटेल  का धीमी गेंदों पर   कमाल का कंट्रोल है   और वो अंतिम ओवरों में  भी विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी  टी 20 मैच के तहत हर्षल  पटेल शानदार गेंदबाजी करते नजर आए। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी 20 मैच जीतने के साथ ही   टीम इंडिया ने सीरीज में  2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Share this story