Tim Paine के इस्तीफा के बाद ये तेज गेंदबाज बन सकता है AUS का अगला टेस्ट कप्तान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी से टिम पेन ने इस्तीफा दे दिया है।ऐसे में माना जा रहा है कि कंगारू टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल सकता है। नए कप्तान की रेस में तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम सबसे आगे चल रहा है, जो पहले से ही उपकप्तान हैं। अगर यहां पैट कमिंस कप्तान बनते हैं तो यह 65 साल में पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी कोई गेंदबाज करेगा।
IND VS NZ 2nd T20I न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 154 रनों का लक्ष्य

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने एशेज सीरीज होनी है । इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान का ऐलान किया जा सकता है। पैट कमिंस की बात की जाए तो वह ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो तीनों प्रारूप में खेलते हैं । वे अब तक 34 टेस्ट, 69 वनडे और 37 टी 20 मैच खेल चुके हैं।
क्या Aaron Finch भी छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर की कप्तानी ? मिला ये जवाब

पैट कमिंस मौजूदा समय में टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर भी हैं और उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान थे, वहीं अब पैट कमिंस को कमान मिलती है तो वह 47 वें टेस्ट कप्तान होंगे।
Abu Dhabi T10 League 2021 से Mohammad Amir ने लिया नाम वापस, सामने आई वजह

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 1956 में रेमंड लिंडलवाल ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी । रे लिंडवाल स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज थे , उनके नाम 61 टेस्ट मैच में 228 विकेट दर्ज हैं। लिंडवाल आखिरी तेज गेंदबाज थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच में कप्तानी की है। पर अब पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी जाती है तो वह इतिहास रच देंगे।


