Samachar Nama
×

Abu Dhabi T10 League 2021 से  Mohammad Amir ने लिया नाम वापस, सामने आई वजह 

Harbhajan Singh Mohammad Amir

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बड़ी ख़बर सामने आई है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अबु  धाबी टी 10 लीग 2021 से  हट गए हैं।  बता दें कि इस लीग का आयोजन   19 नवंबर से होना है ।  मोहम्मद आमिर ने  कोरोना की वजह  इस लीग से हटने का फैसला किया है। आमिर ने अपनी कोरोना    पॉजिटिव होने की जानकारी देते  हुए प्रार्थना करने की  गुजारिश भी  की है।

BAN vs PAK पहले टी 20 में ही  छाए Hasan Ali , आलोचकों को दिया करारा जवाब
 


Mohammad Amir ने किया बड़ा खुलासा, आखिर क्यों TEST क्रिकेट से लिया संन्यास

उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा,  हैलो... मैं सभी से बस इतना कहना चाहता था  कि मैं इस साल  टी 10 लीग नहीं खेल रहा हूं   क्योंकि   मैं कोविड -19 से प्रभावित हुआ हूं, लेकिन  अब मैं ठीक हूं अल्हमदुलिल्ला शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।अबु धाबी टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सत्र का  आगाज   मौजूदा चैंपियन नॉर्दर्न  वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के मैच के साथ 19 नवंबर को  हो रहा है ।


BAN vs PAK पहले टी 20 मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को  5 विकेट से दी रोमांचक मात, जानिए मुकाबले का पूरा हाल 
 

Mohammad Amir के सपोर्ट में उतारा ये दिग्गज, T20 World Cup टीम में  शामिल करने की  मांग

उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा,  हैलो... मैं सभी से बस इतना कहना चाहता था  कि मैं इस साल  टी 10 लीग नहीं खेल रहा हूं   क्योंकि   मैं कोविड -19 से प्रभावित हुआ हूं, लेकिन  अब मैं ठीक हूं अल्हमदुलिल्ला शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।अबु धाबी टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सत्र का  आगाज   मौजूदा चैंपियन नॉर्दर्न  वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के मैच के साथ 19 नवंबर को  हो रहा है ।

Breaking, IND vs NZ, 2nd T20I  भारत ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइँग XI
 

आखिर किस वजह Mohammad Amir से   को लेना पड़ा  संन्यास, अब हुआ बड़ा खुलासा

दिन का दूसरा मुकाबला  घरेलू टीम अबु धाबी और बांग्ला  टाइगर्स के बीच  होगा।दो बार  की चैंपियन नॉर्दर्न वॉरियर्स  की टीम मोईन  अली और क्रिस जॉर्डन जैसे दिग्गज हैं तो वहीं दिल्ली बुल्स की टीम में ड्वेन ब्रावो और  इयोन मोर्गन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। बता दें  कि टी 10 लीग का पांचवां संस्करण  अबु धाबी  के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा।  खेल  का सबसे छोटा प्रारूप    अमीरात क्रिकेट बोर्ड  द्वारा होस्ट किया जाता है  और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  द्वारा स्वीकृत  दुनिया का  एकमात्र टी 10 टूर्नामेंट है। पिछले  कुछ वर्षों में दुनिया भर के  कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया है।इस   टूर्नामेंट  की पिछले कुछ समय में काफी लोकप्रियता हुई है।


Mohammad Amir ने किया बड़ा खुलासा, आखिर क्यों TEST क्रिकेट से लिया संन्यास


 

Share this story