क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बड़ी ख़बर सामने आई है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अबु धाबी टी 10 लीग 2021 से हट गए हैं। बता दें कि इस लीग का आयोजन 19 नवंबर से होना है । मोहम्मद आमिर ने कोरोना की वजह इस लीग से हटने का फैसला किया है। आमिर ने अपनी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए प्रार्थना करने की गुजारिश भी की है।
BAN vs PAK पहले टी 20 में ही छाए Hasan Ali , आलोचकों को दिया करारा जवाब

उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, हैलो... मैं सभी से बस इतना कहना चाहता था कि मैं इस साल टी 10 लीग नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मैं कोविड -19 से प्रभावित हुआ हूं, लेकिन अब मैं ठीक हूं अल्हमदुलिल्ला शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।अबु धाबी टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सत्र का आगाज मौजूदा चैंपियन नॉर्दर्न वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के मैच के साथ 19 नवंबर को हो रहा है ।

उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, हैलो... मैं सभी से बस इतना कहना चाहता था कि मैं इस साल टी 10 लीग नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मैं कोविड -19 से प्रभावित हुआ हूं, लेकिन अब मैं ठीक हूं अल्हमदुलिल्ला शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।अबु धाबी टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सत्र का आगाज मौजूदा चैंपियन नॉर्दर्न वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के मैच के साथ 19 नवंबर को हो रहा है ।
Breaking, IND vs NZ, 2nd T20I भारत ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइँग XI

दिन का दूसरा मुकाबला घरेलू टीम अबु धाबी और बांग्ला टाइगर्स के बीच होगा।दो बार की चैंपियन नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम मोईन अली और क्रिस जॉर्डन जैसे दिग्गज हैं तो वहीं दिल्ली बुल्स की टीम में ड्वेन ब्रावो और इयोन मोर्गन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। बता दें कि टी 10 लीग का पांचवां संस्करण अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। खेल का सबसे छोटा प्रारूप अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा होस्ट किया जाता है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा स्वीकृत दुनिया का एकमात्र टी 10 टूर्नामेंट है। पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया है।इस टूर्नामेंट की पिछले कुछ समय में काफी लोकप्रियता हुई है।

hi everyone just wanted to say m I am not playing T10 league this year because I got affected with the covid but now I am fine ALHUMDULILLAH just need prayers for the speedy recovery 🙏 ❤
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) November 18, 2021

