Samachar Nama
×

Breaking, IND vs NZ, 2nd T20I  भारत ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइँग XI

ind vs nz

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत  और न्यूजीलैंड  दूसरे टी 20 मैच के तहत  आमने -सामने हैं।दोनों टीमों के बीच   रांची के  जेएससीए स्टेडियम में भिड़ंत जारी है। ख़बर लिखे जाने तक  मैच में टॉस हो चुका था जहां   भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला  लिया है।

बता दें कि    टी 20 सीरीज  के पहले मैच के तहत   न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने  5 विकेट से जीत दर्ज की थी । टीम इंडिया अब दूसरे टी 20 मैच के तहत  जीत दर्ज करके  सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि भारत  और न्यूजीलैंड के बीच अब तक    18 बार भिड़ंत हुई है । इस दौरान न्यूजीलैंड  ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है ।

वहीं भारत की झोली में सात  मैचों में जीत आई।इसके अलावा दो मैचों का कोई नतीजा  नहीं निकला है।मौजूदा सीरीज    से विराट कोहली को आराम दिया  गया है और उनकी गैरमौजूदगी  में सूर्यकुमार यादव  ने तीसरे नंबर पर  बल्लेबाजी के मौके का पूरा फायदा उठाते हुए  42 गेंद में 62 रन बनाए। पहले टी 20 मैच  के तहत रोहित  शर्मा का बल्ला भी चला था और उन्होंने शानदार पारी खेली थी।

ऐसे में    एक बार फिर से टीम इंडिया  चाहेगी की हिटमैन बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी का योगदान  देंगे। माना जा रहा है कि  भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है । हालांकि कौन किस पर भारी पड़ेगा , यह नहीं कहा जा सकता है।न्यूजीलैंड की टीम पर भी  वापसी का अब दावा रहने वाला है।  न्यूजीलैंड की टीम   को  इस  सीरीज में नियमित कप्तान केन विलियमसन की कमी भी खल रही है जिन्हें आराम दिया गया है।

टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (W), जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (C), एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल

Share this story