क्या Aaron Finch भी छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर की कप्तानी ? मिला ये जवाब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टी 20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले एरोन फिंच ने अपने कप्तानी भविष्य पर बड़ी बात कही । बता दें कि टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में यह बात उठी क्या एरोन फिंच भी लिमिटेड ओवर की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे।इस पर एरोन फिंच ने खुद ही जवाब दिया ।

एरोन फिंच ने घोषणा की है कि वह घरेलू पिचों पर टी 20 विश्व कप खिताब की रक्षा करना चाहते हैं और 2023 में वनडे विश्व कप में भी टीम कमान संभालना चाहते हैं। बता दें कि टी 20 विश्व कप का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है। एरोन फिंच ने हाल ही में अपने घुटने की सजर्री के बाद वापसी की थी ।उन्होंने टी 20 विश्व कप में शानदार कप्तानी करते हुए कंगारू टीम को चैंपियन बनाया।
Abu Dhabi T10 League 2021 से Mohammad Amir ने लिया नाम वापस, सामने आई वजह

एरोन फिंच ने खुलासा करते हुए बताया कि वह पूरे टूर्नामेंट अपने घुटने की चिकित्सा कराने के बाद पूरे विश्व कप के दौरान मैदान में संघर्ष कर रहे थे। और बिग बैश लीग में 7 दिसंबर को मेलबोर्न रेनेगेड्स के पहले गेम में उनके टीम में शामिल होने पर संदेह हैं।
BAN vs PAK पहले टी 20 में ही छाए Hasan Ali , आलोचकों को दिया करारा जवाब

फिंच ने इस बारे में कहा कि , मुझे शायद अभी अपना घुटना ठीक कराने के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय चाहिए । एरोन फिंच ने साफ कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया की सीमित प्रारूप केतहत कुछ समय के लिए और कप्तानी करना चाहते हैं। दूसरी ओर टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद तेजगेंदबाज पैटकमिंस को टेस्ट टीम की कमान दी जा सकती है।



