Samachar Nama
×

क्या Aaron Finch भी छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर की कप्तानी ? मिला ये जवाब 
 

AUS vs IND: Aaron Finch ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बने ऐसा करने वाले दूसरे कंगारू बल्लेबाज

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को  टी 20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले   एरोन फिंच ने अपने कप्तानी भविष्य  पर  बड़ी बात कही । बता दें कि    टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में यह बात उठी क्या एरोन फिंच भी लिमिटेड ओवर की कप्तानी से  इस्तीफा दे देंगे।इस पर  एरोन फिंच ने खुद ही जवाब दिया ।
Aaron Finch t20 wc

एरोन फिंच ने  घोषणा की है कि वह घरेलू पिचों पर टी 20  विश्व कप  खिताब की रक्षा  करना चाहते हैं और 2023 में  वनडे विश्व कप में भी टीम कमान संभालना चाहते हैं। बता दें कि टी 20 विश्व कप का आयोजन अगले साल      ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है। एरोन फिंच ने हाल ही में   अपने घुटने की सजर्री   के बाद वापसी की थी ।उन्होंने टी 20 विश्व कप में शानदार कप्तानी करते हुए कंगारू टीम को चैंपियन बनाया।

Abu Dhabi T10 League 2021 से  Mohammad Amir ने लिया नाम वापस, सामने आई वजह 
 


AUS VS IND, 1st ODI:  भारत के खिलाफ दमदार शतक ठोक, Aaron Finch ने लगाकर रख दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

एरोन फिंच ने खुलासा करते हुए बताया कि वह पूरे टूर्नामेंट अपने घुटने की चिकित्सा  कराने के बाद पूरे विश्व कप के दौरान    मैदान में संघर्ष   कर रहे थे। और बिग बैश लीग में  7 दिसंबर को मेलबोर्न  रेनेगेड्स के पहले गेम में उनके टीम में शामिल  होने  पर संदेह हैं।

BAN vs PAK पहले टी 20 में ही  छाए Hasan Ali , आलोचकों को दिया करारा जवाब

AUS VS IND, 1st ODI: भारत के खिलाफ दमदार शतक ठोक, Aaron Finch ने लगाकर रख दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

 फिंच ने इस बारे में कहा कि , मुझे शायद अभी   अपना घुटना ठीक कराने के लिए थोड़ा अतिरिक्त  समय चाहिए ।  एरोन फिंच ने साफ कर दिया है कि वह  ऑस्ट्रेलिया  की सीमित प्रारूप   केतहत कुछ समय के लिए और कप्तानी करना चाहते हैं। दूसरी   ओर टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद तेजगेंदबाज  पैटकमिंस को टेस्ट टीम की  कमान दी जा सकती है।

AUS VS IND, 1st ODI:  भारत के खिलाफ दमदार शतक ठोक, Aaron Finch ने लगाकर रख दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Eng vs Aus: Adil Rashid की गेंद पर चकमा खा गए Aaron Finch, वीडियो देखें कैसे हुए बोल्ड

Share this story