Samachar Nama
×

 T-10 Cricket League 2021  में Chris Gayle और Paul Stirling ने बल्ले से मचाई तबाही , खेली ताबड़तोड़ पारी 
 

Chris Gayle

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  अबु धाबी  टी 10 लीग  का आगाज हो गया  है। पहले ही मैच  में    अबु धाबी ने शानदार   जीत दर्ज की। टीम  अबु धाबी ने 10 ओवर में  4 विकेट पर 145 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में   बांग्ला टाइगर्स  105 रन बना सकी और  40 रन से मैच हार  गई। अबु धाबी  टी 10 लीग   के  दूसरे  ही मैच के तहत क्रिस  गेल ने ताबड़तोड़  बल्लेबाजी का  नजारा पेश किया।

IND vs NZ भुवी की खतरनाक गेंद पर टूटा इस कीवी बल्लेबाज का बल्ला,देखें वायरल VIDEO 
 


क्रिस गेल ने  23 गेंदों में  49 रनों की पारी खेली,  इस दौरान गेल के बल्ले से 5  छक्के और दो चौके निकले । वहीं क्रिस गेल ने  38 रन   तो छक्के और चौकों की दम पर ही बना डाले। क्रिस गेल के अलावा पॉल स्टर्लिंग  ने  23 गेंदों में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी  खेली । उन्होने 6 चौके और 65 छक्के लगाए।

IND VS NZ  डेब्यू मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जानिए  Harshal Patel ने क्या कहा

क्रिस गेल और स्टर्लिंग की पारी के दम पर ही अबु धाबी ने महज 7 ओवर में  124 रन  बना लिए थे। बल्लेबाजों के  शानदार प्रदर्शन के बाद अबु धाबी के  तेज गेंदबाज मर्चेंट डी लैंग ने अपनी  गेंदों से आग बरसाई। इस तेज गेंदबाज ने   23 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। मर्चेंट डी लैंग ने  10 गेंदों में 5 विकेट लिए।

Team India की लगी बड़ी लॉटरी,  रोहित की कप्तानी में मिला बुमराह जैसा घातक गेंदबाज

Paul StirlingT10

7 वें ओवर में डी  लैंग ने   3 विकेट चटकाए। पहले गेंद पर उन्होंने  हजरतुल्लाह जजाई को आउट किया। वहीं इसके बाद  हॉवेल और फॉकनर को पवेलियन भेजा।Abu Dhabi T10  लीग का यह पांचवां सीजन खेला  जा रहा है  और अब तक यह टूर्नामेंट काफी ज्यादा  लोकप्रिय रहा है।फैंस भी इस लीग को काफी पसंद करने लगे हैं।

90-11.jpg

Share this story