IND Vs NZ इस खिलाड़ी को Playing 11 में मौका ने मिलने से सोशल मीडिया पर भड़क उठे फैंस
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे हैं।हालांकि पहले टेस्ट मैच के तहत कप्तान रहाणे के फैसले पर सवाल खड़े हुए हैं।
Ind vs NZ 1st Test कानपुर टेस्ट में लंच तक भारत ने गंवाया एक विकेट, स्कोर 82 रन

इसके पीछे की वजह यह है कि अजिंक्य रहाणे ने शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। अजिंक्य रहाणे ने शानदार फॉर्म चल रहे सिराज को बाहर किया, वहीं आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। बता दें कि ईशांत शर्मा पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें मौका दिया जाना समय से परे है।
KL Rahul बनेंगे इस IPL टीम के कप्तान, पंजाब किंग्स के लिए तगड़ा झटका

मोहम्मद सिराज को पहले टेस्ट मैच से बाहर करने के बाद क्रिकेट फैंस भड़क उठे हैं। फैंस ने इस फैसले पर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर निशाने साधते हुए ट्विट्स किए हैं। मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है ।
IND vs NZ टीम इंडिया के लिए अब इस घातक बल्लेबाज ने किया डेब्यू, बल्ले से ढाहएगा जमकर कहर

भारत के लिए मोहम्मद सिराज अब तक 9 टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 30 विकेट ले चुके हैं, उनकी घातक गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनती है। सिराज का अचानक इस तरह टीम इंडिया से ड्रॉप होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।पहले टेस्ट मैच में मौका ना मिलने के बाद दूसरे टेस्ट मैच के तहत सिराज को मौका दिया जाएगा, या नहीं, अभी से कुछ कहा नहीं जा सकता है।

nullWhy siraj not there
— Raghuraminturi (@raghuraminturi) November 25, 2021
Why ishant sharma? His time is over Mohammad Siraj should have played instead of him
— utsav (@Utsav138098214) November 25, 2021
Siraj should have been instead of ishant sharma Ishant time is over he was not in rytham in recent test matches he has played
— utsav (@Utsav138098214) November 25, 2021

