Samachar Nama
×

IND VS NZ खतरे में टीम इंडिया के इस  दिग्गज खिलाड़ी का करियर? बाहर  होने का है संकट 

ishant sharma TEAM INDIA

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच  25 नवंबर  से   दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।  भारतीय टीम में लगातार युवा  खिलाड़ी आ रहे हैं और ऐसे में कई  सीनियर खिलाड़ियों  का करियर खतरे में आ गया है।     दिग्गज  तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के  करियर पर  संकट के बादल हैं।

Ajinkya Rahane अब Sachin Tendulkar और Kapil Dev जैसे दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे, करना होगा बस ये काम 
 

Ishant Sharma--1सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत  शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007  में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से  की थी । इसके अगले महीने में  ईशांत शर्मा को वनडे में डेब्यू  का मौका  मिला ।ईशांत  अब तक  80 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें 115  विकेट चटकाने में   सफले रहे , हालांकि वह टी 20 में इतने सफल साबित नहीं हुए।

 बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने Rahul Dravid को बताया अपनी पहली मोहब्बत
 

Rohit Sharma test

ईशांत शर्मा  वनडे और टी 20 से लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं और उनकी    इन प्रारूप में वापसी की संभावना कम हैं। वहीं  अब ईशांत  शर्मा टेस्ट टीम से बाहर भी   हो सकते हैं ।    ईशांत शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम  में मौका दिया गया है लेकिन मोहम्मद सिराज  और प्रसिद्ध कृष्णा  जैसे युवा  तेज गेंदबाज ईशांत  शर्मा का प्लेइंग इलेवन से पत्ता काट सकते हैं।

IND VS NZ कानपुर टेस्ट में कप्तान होंगे Ajinkya Rahane,  जानिए क्या होगी Team India की Playing 11
 

ishant test team-1-ईशांत शर्मा  33 साल के हो चुके हैं और पिछले कुछ समय में उनकी फिटनेस की समस्या भी रही हैं।ईशांत शर्मा   को मौका  मिलता है   तो उन्हें हर हाल में  शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा, तब ही वह  भारतीय टीम में टिके रह सकते हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने  वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहने वाली है।
 

VVS Laxman told who should play between Mohammad Siraj and Ishant Sharma in WTC Final

Share this story