Samachar Nama
×

IND vs ENG टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरा ये पाकिस्तानी दिग्गज ,पांचवें टेस्ट में ना खेलने के फैसले को  बताया सही

team india test-1-1

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के  बीच    मैनचेस्टर टेस्ट मैच कोरोना की वजह से रद्द हो गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान  इंजमाम उल हक  ने  पांचवें टेस्ट मैच के रद्द किए जाने का समर्थन किया है। उनका मानना है कि  कोरोना के खतरे को देखते हुए  टीम इंडिया का  आखिरी टेस्ट मैच न खेलने का फैसला सही   रहा ।

IND vs ENG के 5 वें टेस्ट  मैच के रद्द होने के बाद क्या है  WTC Points Table का हाल 
 

team india test-1-1

बता दें किटीम इंडिया के खेमे में कोरोना के लगातार मामले आ रहे  थे।  पहले हेड  कोच रवि शास्त्री  और उनके साथ सपोर्ट स्टॉफ के  सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए। वहीं इसके बाद   मैनेचेस्टर टेस्ट मैच से  एक दिन पहले   जुनियर फिजियो  योगेश परमार के  कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद टीम इंडिया में तनाव  पैदा हो गया था और इसी वजह से      भारतीय  खिलाड़ियों ने   मैनेचेस्टर टेस्ट मैच में  नहीं उतरने  का फैसला  लिया ।

Manchester Test खेलना चाहती थी टीम इंडिया, पर  कप्तान Kohli की अपील पर सहमत नहीं हुआ बोर्ड
 

inzamam ul haq

बीसीसीआई और   ईसीबी  ने आपसी  सहमति  से मुकाबले को रद्द कर दिया। मैनचेस्टर टेस्ट मैच के रद्द  होने पर  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है  कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट  कोविड के कारण आगे नहीं बढ़ सका । ये एक शानदार   सीरीज थी । भारत अपने और  स्पोर्टिंग स्टाफ के बिना चौथा टेस्ट मैच खेल रही थी।

T20 World Cup जिस खिलाड़ी ने बनाया था चैंपियन उसी को अब वेस्टइंडीज ने कर दिया बाहर
 

England vs India, 4th

उन्होंने मैदान पर गजब का जज्बा  दिखाया । बता दें कि भारत  ने   इंग्लैंड के खिलाफ चौथे  टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में  2-1 के बढ़त ली थी।इस  दौरान रवि  शास्त्री और   सपोर्ट  स्टाफ    के सदस्य कोरोना की चपेट मेंआ गए थे।  इंजमाम उल हक ने कहा कि  खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव आया है   लेकिन अक्सर कोरोना के लक्षण दो से तीन दिनों के बाद दिखाई देते हैं  सपोर्टिंग स्टाफ के बिना  खेलना बहुत मुश्किल है  जब   आप चोटिल होते हैं या हल्की  परेशानी का सामना कर रहे होते हैं तो आपको रिकवर करने के लिए एक ट्रेनर   या फिजियो  की जरूरत  होती है।
inzamam ul haq

Share this story