Samachar Nama
×

IND vs ENG घुटने से बहता रहा खून, फिर भी इंग्लिश गेंदबाज ने नहीं छोड़ा मैदान, अपने जज्बे से जीता सबका दिल

IMG

स्पोर्टस न्यूज डेस्क। इंग्लैंड के  तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन   अपने   प्रदर्शन को लेकर तो सुर्खियों में बने ही रहते हैं। अब उन्होंने  मैदान पर अपने दिखाए  जज्बे  से    हर किसी  का दिल जीता है। जेम्स एंडरसन  ओवल टेस्ट मैच के  पहले दिन चोटिल होने के बाद भी गेंदबाजी  करते  रहे।

IND vs ENG इंग्लिश ओपनर ने मैदान पर की ऐसी हरकत, आगबबूला हो उठे कप्तान Kohli, देखें  VIRAL VIDEO

Virat Anderson

पूरी सीरीज में    जेम्स एंडरसन  शानदार  फॉर्म में रहे हैं । चौथे टेस्ट मैच के  पहले दिन भी वह   पूरी तरह लय में  नजर आ  रहे थे।  इसी बीच जब  कैमरा  एंडरसन के घुटने पर गया  तो हर किसी फैन की आंखे फटी की फटी रह गईं। उस समय  जेम्स एंडरसन के घुटने पर खून  दिखाई दे रहा था। पर घुटना चोटिल होने के बावजूद एंडरसन मैदान पर डटे  रहे और अपने जाने -पहचाने  अंदाज  में गेंदबाजी  करते  रहे ।  

VIDEO ना कोई जश्न , ना दिया कोई रिएक्शन,  अंग्रेजों के होश उड़ाने के बाद बदले तेवरों में नजर आए Jasprit Bumrah  
 


James Anderson became the first pacer in the world to bowl 35,000 balls, made this special record against Indi

जेम्स एंडरसन ने  घुटने से बहते  खून की परवाह  किए  बिना गेंदबाजी की । जेम्स एंडरसन ने  पहली  पारी  में चेतश्वर पुजारा के रूप में एक  विकेट लिया। टॉस हारकर  पहले बल्लेबाजी करने उतरी  भारत की पहली पारी  191 रनों पर जाकर ढेर हो गई । भारत के लिए कप्तान विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर  ने अर्धशतकीय पारी खेली।

VIDEO Umesh Yadav  ने  'Magic Ball' डाल मचाई सनसनी, ओवल में उखाड़ फेंकी Joe Root की जड़ें 

James Anderson became the first pacer in the world to bowl 35,000 balls, made this special record against Indi

वहीं इसके जवाब   पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट  53 रन बना लिए  थे। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान  26 और  क्रैग ओवरटन    1 रन बनाकर नाबाद  थे।  भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो   और   उमेश यादव  ने एक  विकेट लेने का काम किया था। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बराबरी की  टक्कर  रही।

James Anderson became the first pacer in the world to bowl 35,000 balls, made this special record against Indi


 

Share this story