Samachar Nama
×

IND vs ENG इंग्लिश ओपनर ने मैदान पर की ऐसी हरकत, आगबबूला हो उठे कप्तान Kohli, देखें  VIRAL VIDEO
 

img


स्पोर्टस न्यूज डेस्क। भारत  और  इंग्लैंड के  बीच ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला  जा रहा है। मैच के  पहले दिन    दोनों टीमों के  बीच  कांटे की टक्कर   देखने को मिली है। साथ ही इंग्लैंड  की  पारी    के दौरान विवाद भी देखने को मिला । इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज  ने मैदान पर ऐसी  हरकत की जिससे कप्तान विराट कोहली   आगबबूला हो उठे ।

VIDEO ना कोई जश्न , ना दिया कोई रिएक्शन,  अंग्रेजों के होश उड़ाने के बाद बदले तेवरों में नजर आए Jasprit Bumrah  

img-1-1

इंग्लैंड के ओपनर  बल्लेबाज   हसीब हमीद क्रीज पर  ऐसा कुछ कर रहे थे जिससे  कप्तान विराट कोहली  भड़क गए । दरअसल जब भी कोई    बल्लेबाज क्रीज पर   आता है   तो आमतौर पर  गार्ड लेता है । एक तरह से    बल्लेबाज वह   स्थान चिन्हित करता है जहां से   गेंदों का सामना करेगा। गार्ड लेते हुए बल्लेबाज   क्रीज पर   बैट  और पैर से  क्रीज मार्क बनाते हैं।

VIDEO Umesh Yadav  ने  'Magic Ball' डाल मचाई सनसनी, ओवल में उखाड़ फेंकी Joe Root की जड़ें 

img-1-1

पर बल्लेबाज  ऐसा कहीं भी नहीं कर सकते हैं । नियम की माने तो     कोई भी बल्लेबाज क्रीज से  5 फीट दूरी के बाद मार्क नहीं बना सकता । पिच   क्रीज के बाद ऐसा कुछ एरिया होता जिसे सुरक्षित माना जाता है। इस पर बल्लेबाज कोई छेड़छाड़  नहीं कर सकता  है और नहीं  इस जगह कोई बल्लेबाज दौड़ सकता है।

IND vs ENG Shardul Thakur  ने बल्ले से ढाया कहर, इंग्लैंड में बनाया  विश्व रिकॉर्ड

Virat Kohli TEST SAD

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद इसी  जगह मार्क बनाने में लगे हुए थे और पैर से कुरेद रहे थे । यह सब देखकर कप्तान विराट कोहली    नाराज हो गए। कप्तान विराट कोहली ने तुरंत   रोहित  शर्मा व साथी खिलाड़ियों के साथ इसको लेकर चर्चा की  और अंपायरों  से इसकी शिकायत की ।
England vs India, 3rd Test

हालांकि इसके बाद  हसीब हमीद ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और  12 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बता दें कि पहले दिन स्टंप  तक इंग्लैंड पारी का स्कोर 3 विकेट     पर 53 रन रहा है। इससे पहले भारत की पहली पारी  191 रनों पर जाकर सिमट गई थी।

Share this story