VIDEO Umesh Yadav ने 'Magic Ball' डाल मचाई सनसनी, ओवल में उखाड़ फेंकी Joe Root की जड़ें
स्पोर्टस न्यूज डेस्क ! ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंग्लिश कप्तान जो रूट को आउट करके सनसनी मचा दी । मौजूदा समय में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इसलिए उनका विकेट टीम इंडिया के लिए अहम रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अगर क्रीज पर टिक जाते तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती थी
IND vs ENG Shardul Thakur ने बल्ले से ढाया कहर, इंग्लैंड में बनाया विश्व रिकॉर्ड
पर उमेश यादव ने भारतीय टीम पर से बड़ा संकट टालने का काम किया। जो रूट ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत लगातार तीन मैचों में शतक जमा चुके थे । चौथे टेस्ट मैच के तहत भी वह बड़ी पारी खेलने की मंशा लेकर मैदान में उतरे पर यहां उमेश यादव ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।
IND vs ENG ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन का पूरा अपडेट, जानिए कौन पड़ा किस पर भारी
उमेश यादव की गति और स्विंग के आगे रूट को भी नमस्तक होना पड़ा और वह क्लीन बोल्ड हो गए। बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 53 रन बनाए हैं। जो रूट के आउट होने से इंग्लिश टीम बैकफुट पर आ गई है। इससे पहले भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमटी।
Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच था मनमुटाव, Ravi Shastri ने दिया ये जवाब
गौर करने वाली है कि तेज गेंदबाज उमेश यादव का करियर खत्म होने की कगार पर था क्योंकि पिछले 9 महीने से उन्हें प्लेइंग इलेवन के तहत मौका नहीं मिल रहा था।पर कप्तान विराट कोहली ने ओवल टेस्ट मैच के तहत उमेश यादव को मौका दिए जाने का काम किया । उमेश यादव ने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और मैच के पहले दिन ही साबित कर दिया कि वह अहम गेंदबाज हैं।
Root being uprooted !
Great delivery by @y_umesh #IndvsEng pic.twitter.com/wR5qW1phpK
— Ayushman Kumar (@Iam_Ayushmann) September 2, 2021