Samachar Nama
×

IND vs ENG आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने के  बाद क्या भारत ने जीती सीरीज , सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs ENG 5th test

  स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। भारत  और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच को  कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया ।    बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच  मुकाबला  मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड  मैदान पर    खेला जाना था, लेकिन  बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स  क्रिकेट के बीच मीटिंग के बाद इसे  रद्द कर दिया  गया है।

IND VS ENG कोरोना के चलते  रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, ECB  ने जारी किया बयान 
 

team india test-1-1

बीसीसीआई  सूत्रों की माने तो   यह टेस्ट मैच बाद में  खेला जाएगा, फिलहाल  सीरीज का नतीजा  2-1 से अधूरा रहेगा।सूत्रों की माने तो भारत और इंग्लैंड के बीच  मैनचेस्टर में खेला जाने वाला आखिरी  टेस्ट मैच बाद में खेला जाएगा,   भारत  की सीरीज में 2-1 से लीड रही है।  भारत को इंग्लैंड में सीरीज  जीतने के लिए  आखिरी टेस्ट मैच को जीतना या फिर ड्रॉ कराना होगा।

Breaking IND VS ENG  आज शुरू नहीं होगा पांचवां टेस्ट,  कोरोना संकट के चलते टला मुकाबला 
 

team india test-1-1

बता दें कि  पहले ईसीबी का कहना था कि टीम इंडिया मैच खेलने से पीछे हटती है तो इस रद्द हुए मैच को  जीता हुआ माना जाएगा  और सीरीज  2-2 से बराबर हो जाएगी।  बीसीसीआई  सूत्रों ने इससे इनकार किया है।जानकारी की माने तो   टीम इंडिया जब  अगले साल 2022 में तीन मैचों की वनडे  और इतने ही मैचों की टी 20सीरीज के लिए इँग्लैंड आएगी तो उस दौरान ही पांचवें टेस्ट मैच को खेला जाएगा।

IND VS ENG Asgwin को मिला मौका तो  Manchester Test में मचाएंगे धमाल, रिकॉर्ड  दे रहा है गवाही
 

team india test-1-1

तभी इस सीरीज को  फाइनल नतीजा निकल पाएगा। बता दें कि भारत और इँग्लैंड  के बीच  पूरी टेस्ट सीरीज में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली । टीम इंडिया    इंग्लैंड   में 14 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने के बेहद करीब थी लेकिन कोरोना वायरस  ने भारतीय टीम  की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।
 

IND vs ENG 5th test

Share this story