IND VS BAN रविंद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में जड़ा खास 'तिहरा शतक', हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में एक विकेट लेते ही रविंद्र जडेजा ने इतिहास रचने का काम किया।रविंद्र जडेजा ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए हैं। खालिद अहमद के रूप में जडेजा ने 300 वां शिकार किया।वह ऐसा करने वाले भारत के कुल 7 वें गेंदबाज और चौथे स्पिनर बने हैं।
रविंद्र जडेजा के अलावा 300 या उससे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (619), रविचंद्रन अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) ने लिए हैं। यही नहीं जडेजा 300 विकेट लेने वाले 38 वें गेंदबाज हैं।
वह भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी बने हैं, जिन्होंने 300 विकेट झटके हैं। बता दें कि भारतीय सरजमीं पर जडेजा ने पहला टेस्ट साल 2012 में खेला था। उन्होंने 46 मुकाबले खेले हैं और लगभग 20 की औसत से 219 विकेट झटके हैं।
रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 89 विकेट लिए हैं, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 70 विकेट झटके हैं।35 साल के रविंद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो शानदार रहा है।उन्होंने पहला टेस्ट मैच 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 74 टेस्ट मैच खेले हैं।इसकी 138 पारियों में लगभग 24 की औसत से 300 विकेट लेने में सफल रहे हैंउन्होंने अपने टेस्ट करिर में 13 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है।यही नहीं रवंद्र जडेजा भारतीय ऑलराउंडरों के एक विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं। वह 300 विकेट के साथ-साथ 3000 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं।
IND VS BAN 2nd Test कानपुर टेस्ट में बारिश बनी आफत, दूसरे दिन का खेल बिना गेंद फेंके हुआ रद्द