Samachar Nama
×

 IND VS BAN टीम इंडिया बनी टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली टीम, पहले तीन ओवर में हुई छक्के-चौकों की बरसात
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कानपुर में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। दरअसल टीम के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शुरुआती ओवर में बांग्लादेश की ऐसी बखिया उधेड़ी की रनों का    अंबार लगा दिया है। रोहित और जायसवाल की जोड़ी टेस्ट में टी 20 के अंदाज में धमाकेदार खेलती हुई नजर आई।

https://samacharnama.com/

भारतीय टीम ने महज 18 गेंदों में अर्धशतक लगाते जो कि टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक है। यह रिकॉर्ड इससे पहले इंग्लैंड के नाम था।इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में यह रिकॉर्ड बनाया था। तब ओली पोप और बेन डकेन ने 4.2 ओवर में टीम का स्कोर 50 पार तक पहुंचाया था। वहीं इससे पहले इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1994 में 27 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। वहीं भारत ने महज 18 गेंदों यानि 3 ओवर में यह कारनामा किया।

https://samacharnama.com/

इस दौरान भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में 13 और रोहित शर्मा ने 6 गेंदों में 19 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाजों ने छक्के और चौकों की बरसात की है। सबसे ज्यादा यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ फेंकी।

https://samacharnama.com/

बता दें कि मुकाबले में चौथे दिन इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों सिमटी । भारत के लिए जसप्रीत बुमराह 3  विकेट लिए। वहीं अश्विन, आकाश दीप और सिराज ने 2-2 विकेट लिए और एक विकेट रविंद्र जडेजा को मिला।बता दें कि भारतीय टीम की निगाहें दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतने पर हैं और इसलिए ऐसा तूफानी खेल दिखाया।


https://samacharnama.com/

Share this story

Tags