IND vs AUS:टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हुए पैट कमिंस, ये खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए बड़ा झटका देने वाली ख़बर सामने आई है।दरअसल भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरु होने वाली वनडे सीरीज से कंगारू टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस बाहर हो गए हैं। निजी कारणों के चलते ही पैट कमिंस भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों का भी हिस्सा नहीं बना सके थे।उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
IND vs AUS: टेस्ट के बाद खेली जाएगी वनडे सीरीज, शेड्यूल का हो गया ऐलान, देखें यहां

अब वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में ही रहने वाली है। बता दें कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद पैट कमिंस को स्वेदश लौटना पड़ा था क्योंकि उनकी मां की तबियत खराब हो गई थी। पिछले हफ्ते ही पैट कमिंस की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Virat Kohli ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं ठहरता आसपास

पैट कमिंस अभी और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं । यही वजह है कि उनकी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापसी नहीं हो पा रही है।पैट कमिंस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कोच मैक्डनोनल्ड ने कहा है, पैट वापस नहीं लौटेंगे।
क्या Ashwin करेंगे संन्यास का ऐलान? इस ट्वीट के बाद फैल गई सनसनी

उनके घर बीते दिन जो भी कुछ हुआ है, इसके लिए उन्हें अपना वक्त वहीं देना होगा हमारी सहानुभूति पैट और उनके परिवार के साथ है।गौरतलब हो कि एरोन फिंच के अचानक संन्यास के बाद पैट कमिंस को वनडे की कप्तानी भी सौंपी गई थी।स्टीव स्मिथ के पास कप्तानी का अनुभव है।माना जा रहा है कि वह अब वनडे सीरीज में भी शानदार नेतृत्व कर सकते हैं।भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे केतहत हर हाल में अब वापसी करना चाहेगी।


