Samachar Nama
×

IND vs AUS: टेस्ट के बाद खेली जाएगी वनडे सीरीज, शेड्यूल का हो गया ऐलान, देखें यहां
 

ind

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने का काम किया। दोनों टीमों के बीच टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो गया था । यही नहीं दोनों टीमों का ऐलान भी किया जा चुका है।

Virat Kohli ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं ठहरता आसपास 
 

"IND vs AUS ODI Schedule11111" "IND vs AUS ODI Schedule11111111111221111222" "IND vs AUS ODI Schedule1111111111122111" "IND vs AUS ODI Schedule1111111111122"

वनडे सीरीज के लिए वैसे तो रोहित शर्मा को ही भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। लेकिन सीरीज के पहले मैच के तहत रोहित शर्मा की अनुपलब्धता रहेगी और ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करेंगे। सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व रोहित शर्मा के पास ही रहेगा। दूसरी ओर वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस को सौंप गई है।

क्या Ashwin करेंगे संन्यास का ऐलान? इस ट्वीट के बाद फैल गई सनसनी 
"IND vs AUS ODI Schedule11111" "IND vs AUS ODI Schedule11111111111221111222" "IND vs AUS ODI Schedule1111111111122111" "IND vs AUS ODI Schedule1111111111122"

पैट कमिंस के निजी जिंदगी में समय बुरा चल रहा। हाल में उनकी मां का निधन हुआ और वह फिलहाल अपने देश में ही है।उनकी जगह टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते नजर आए थे। देखना होगा की वनडे सीरीज के लिए पैट कमिंस की वापसी होती है या नहीं।

Virat Kohli को दमदार प्रदर्शन के बाद मिला तोहफा, जानकर क्रिकेट फैंस भी हो जाएंगे खुश
 

"IND vs AUS ODI Schedule11111" "IND vs AUS ODI Schedule11111111111221111222" "IND vs AUS ODI Schedule1111111111122111" "IND vs AUS ODI Schedule1111111111122"

वनडे सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।वहीं दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1.30 बजे से ही खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज का शेड्यूल ----

 1st ODI: 17 मार्च – वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई

 2nd ODI: 19 मार्च – वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम

 3rd ODI: 22 मार्च, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
 

"IND vs AUS ODI Schedule11111" "IND vs AUS ODI Schedule11111111111221111222" "IND vs AUS ODI Schedule1111111111122111" "IND vs AUS ODI Schedule1111111111122"

Share this story