Samachar Nama
×

क्या Ashwin करेंगे संन्यास का ऐलान? इस ट्वीट के बाद फैल गई सनसनी 
 

r ashwin

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, लेकिन टीम इंडिया 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही।इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए  रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया। सीरीज के खत्म होने के बाद लेकिन अश्विन ने जो ट्वीट किया है उससे सनसनी फैल गई। दरअसल आपको बता दें कि पांचवें दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से गेंदबाजी कराई।

Virat Kohli को दमदार प्रदर्शन के बाद मिला तोहफा, जानकर क्रिकेट फैंस भी हो जाएंगे खुश
 

Ashwin 111111111111111111111.JPG

मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था।ऐसे में रोहित शर्मा ने ये फैसला लिया , लेकिन चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करते देख अश्विन की टेंशन बढ़ गई है। अश्विन मुकाबले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि,मैं क्या करूं, जॉब छोड़ दूं। अश्विन नेओ यह ट्वीट मजाक में ही किया जो अब काफी वायरल हो रहा है।

AUS के खिलाफ सीरीज जीतकर Team India ने रचा इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड
 

Ashwin 111111111111111111111.JPG

अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत शानदार गेंदबाजी की । वह इस सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज भी रहे । अश्विन ने  4 मैचों में कुल 25 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्ले से 86 रनों की पारी का योगदान दिया।

IND Vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराया
 

Ashwin 111111111111111111111.JPG

अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  में  खेलते हुए पूरी एक सीरीज में 25 या उससे ज्यादा विकेट दो बार लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं ।ऐसे में उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है।भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज जीती है, उसमें अश्विन का अहम योगदान ही रहा है।अश्विन36 साल के हो चुके हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मैच  विनर प्रदर्शन करने के लिए ही वह जाने जाते हैं।


Ashwin 111111111111111111111.JPG

Share this story