Samachar Nama
×

IND Vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराया
 

IND Vs AUS 4th Test1111111111111444411111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।यह मैच आखिरी दिन तय से समय से करीब डेढ़ घंटे पहले ड्रॉ के साथ खत्म हो गया । दोनों टीमों के कप्तान मैच अधिकारियों से बात करके मैच को ड्रॉ कराया । इस मुकाबले की विस्तार से बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 480 रन बनाए ।

टेस्ट में चौथी पारी के उस्ताद हैं Kane Williamson, ये आंकडे़ दे रहे हैं गवाही 
 

"IND Vs AUS 4th Test1111111111111" "IND Vs AUS 4th Test1111111111111444411111111" "IND Vs AUS 4th Test111111111111144441111" "IND Vs AUS 4th Test11111111111114444"

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों में 21 चौके की मदद से 180 रन की पारी खेली। कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों में 18 चौके की  मदद से 114 रनों की पारी खेली। भारत के लिए पहली पारी में अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।

Border Gavaskar Trophy  में Ashwin ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
 

"IND Vs AUS 4th Test1111111111111" "IND Vs AUS 4th Test1111111111111444411111111" "IND Vs AUS 4th Test111111111111144441111" "IND Vs AUS 4th Test11111111111114444"

वहीं जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों के दम पर 571 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने 364 गेंदों  में15 चौके  की मदद से 186 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 235 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 113 गेंदों में पांच चौके और 4 छक्के के साथ 79 रन बनाए।

Team India की लगी लॉटरी , अचानक WTC Final का मिल गया टिकट
 

"IND Vs AUS 4th Test1111111111111" "IND Vs AUS 4th Test1111111111111444411111111" "IND Vs AUS 4th Test111111111111144441111" "IND Vs AUS 4th Test11111111111114444"

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनेमैन ने 1-1 विकेट लिए।इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट 175 रन बनाए थे, और यही मैच ड्रॉ हो रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 163 रनों की पारी खेली । मार्नस लाबुशाने 213 गेंदों में 63 और  स्टीव स्मिथ ने 59 गेंदों में 10 रन की पारी खेली।

"IND Vs AUS 4th Test1111111111111" "IND Vs AUS 4th Test1111111111111444411111111" "IND Vs AUS 4th Test111111111111144441111" "IND Vs AUS 4th Test11111111111114444"

Share this story