Samachar Nama
×

IND VS AUS बुमराह-आकाश ने टाला फॉलोऑन का खतरा तो ड्रेसिंग रूम में विराट-गंभीर ने ऐसे मनाया जश्न-VIDEO
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरे टेस्ट मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। भारत ने  फॉलोऑन को टाल दिया है। भारतीय पारी में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने जहां बेहतरीन अर्धशतक लगाए।

IND vs AUS आकाशद्वीप का छक्का देख ड्रेसिंग रूम में खुशी से झूम उठे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
 

https://samacharnama.com/

वहीं बुमराह और आकाशदीप ने आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी करते हुए फॉलोऑन टालने का काम किया। टीम इंडिया पर 13 साल बाद फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। 2011 में भारतीय टीम को इंग्लैंड  ने फॉलोऑन दिया था लेकिन आकाशदीप और बुमराह ने टीम इंडिया को 245 रनों तक पहुंचाकर फॉलोऑन टालने का काम किया।

IND vs AUS रोहित शर्मा टेस्ट से लेने वाले हैं रिटायरमेंट, सामने आई इस तस्वीर से मच गई हलचल
 

https://samacharnama.com/

 आकाशदीप ने चौथे दिन के आखिरी ओवर में जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाया और टीम का स्कोर 245 रनों तक पहुंचा वैसे ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर छा गई। विराट कोहली ने तो जमकर जश्न मनाया। हेड कोच भी इस दौरान काफी खुशी में नजर आए और उन्होंने जमकर तालियां बजाईं।

गाबा टेस्ट खत्म होते ही Rohit Sharma लेंगे संन्यास, बुमराह होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान
 

https://samacharnama.com/

इसके बाद पैट कमिंस की गेंद पर ही आकाशदीप ने छक्का भी लगाया, जिसने भी काफी महफिल लूटी है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में एडिलेड टेस्ट मैच की तरह ही गाबा में भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में 10 विकेट से हार मिली। अब तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच जारी है।

https://samacharnama.com/

null



 

Share this story

Tags