गाबा टेस्ट खत्म होते ही Rohit Sharma लेंगे संन्यास, बुमराह होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की इन दिनों खराब कप्तानी के साथ-साथ खराब बल्लेबाजी भी टेस्ट क्रिकेट के तहत देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते नहीं खेले थे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने शानदार कप्तानी करते हुए 295 रनों से जीत दिलाई। दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई, लेकिन बतौर कप्तान उन्हें 10 विकेट से हार मिली।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच फैंस को लगेगा झटका, रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान

अब ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। यही नहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को करारी हार मिली थी। रोहित शर्मा ने हाल ही में खेले गए इन टेस्ट मैचों में न केवल खराब कप्तानी की है, बल्कि उनकी ओर से फ्लॉप बल्लेबाजी का नजारा भी देखने को मिला।
ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हुआ था तो क्या होगा? कैसे फिर टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC के फाइनल में

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा 10 रन बना सके। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा को अब टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए। बता दें कि रोहित शर्मा अगर क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप से संन्यास लेते हैं तो भारत की टेस्ट की कप्तानी के बड़े दावेदार जसप्रीत बुमराह ही होंगे।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही बतौर कप्तान खुद को साबित भी किया है। बता दें कि रोहित शर्मा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।ऐसे में अगर वह टेस्ट को भी अलविदा कहते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।37 साल के रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर अंत की ओर चल रहा है।
IND vs AUS मिचेल स्टार्क के आगे जायसवाल की एक न चली, वीडियो में देखिए कैसे गंवाया विकेट

Ab to Retire ho jao Rohit Sharma 🙏🤬#INDvAUS #RohitSharma #viratkholi #AUSvIND #KLRahul𓃵 pic.twitter.com/aKeUSIMkAK
— Ajay Kaswan (@AjayKaswan32) December 17, 2024

