Samachar Nama
×

IND vs AUS आकाशद्वीप का छक्का देख ड्रेसिंग रूम में खुशी से झूम उठे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ब्रिस्बेन के गाबा में जारी तीसरे टेस्ट मैच में संकट में फंसी टीम इंडिया चौथे दिन फॉलोऑन बचाने में सफल रही।चौथे दिन स्टंप तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए आकाश दीप 31 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर लौटे और जसप्रीत बुमराह 27 गेंदों पर 10 रन बनाकर लौटे।

IND vs AUS रोहित शर्मा टेस्ट से लेने वाले हैं रिटायरमेंट, सामने आई इस तस्वीर से मच गई हलचल
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि आकाश दीप ने जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम इंडिया का फॉलोऑन बचाया है।अपनी इस बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने जो एक गगनचुंबी छक्का लगाया, उसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली भी खुशी से झूम उठे है। विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

गाबा टेस्ट खत्म होते ही Rohit Sharma लेंगे संन्यास, बुमराह होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि भारतीय पारी के 75 वें ओवर में पैट कमिंस गेंदबाजी करने आए। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए सिर्फ चार रन बनाने थे। कमिंस का सामना आकाश दीप करने वाले थे। कमिंस की शॉर्ट ऑफ गुड लेंग्थ गेंद पर आकाश दीप ने स्लिप के ऊफर से चौका लगा दिया।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच फैंस को लगेगा झटका, रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान
 

https://samacharnama.com/

इसके साथ ही ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आकाश दीप ने भारत की ओर से फॉलोऑन का खतरा टाल दिया। आकाश दीप ने कमिंस की चौथी गेंद पर मिड-विकेट में गगनचुंबी छक्का लगाया। आकाश दीप के इस छक्के को देखकर विराट कोहली भी खुशी से झूम उठे।छक्के को देखकर विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में सीट से उछल पड़े।इस दौरान रोहित शर्मा और  गौतम गंभीर भी तालियां बजाते नजर आए।टीम इंडिया पर तीसरे टेस्ट मैच में हार का खतरा मंडरा रहा है।अब पांचवें दिन का खेल काफी अहम होगा।

https://samacharnama.com/
 

Share this story

Tags