Samachar Nama
×

IND VS AUS 4th Test:पहले दिन बैकफुट पर टीम इंडिया, उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4
 

IND VS AUS-1-111--111333111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है।गुरुवार को मैच का पहला दिन रहा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर 4 विकेट खोकर 255 रन बना लिए थे। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 251 गेंदों में 15 चौके की मदद से 104 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं कैमरून ग्रीन 64 गेंदों में 8 चौके की मदद से 49 रन बनाकर मौजूद थे।

Satish Kaushik के निधन से दौड़ी शोक की लहर, Yuvraj Singh ने जाहिर की गहरी संवेदनाएं
 

"IND VS AUS-1-111QQQQQQ11111" "IND VS AUS-1-111QQQQQQ" "IND VS AUS-1-111--111333" "IND VS AUS-1-111--11111" मैच के पहले दिन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ का यह फैसला सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है। ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी । कंगारू टीम ने अपना पहला विकेट कुल 61 रन के स्कोर पर गंवाया।

WPL 2023 के बीच अचानक इस टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर 
 

"IND VS AUS-1-111QQQQQQ11111" "IND VS AUS-1-111QQQQQQ" "IND VS AUS-1-111--111333" "IND VS AUS-1-111--11111"

ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों में 7 चौके की मदद से 32 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अश्विन की गेंद पर ट्रेविस हेड रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका 72 रन के स्कोर मार्नस लाबुशाने के रूप में लगा।मार्नस लाबुशाने 20 गेंदों में तीन रन की पारी खेलकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए।

IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद टेस्ट में रचेंगे इतिहास, बना डालेंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड
 

IND vs AUS 4th Test Day 1 Live Scoreऑस्ट्रेलिया को तीसरा बड़ा झटका कुल 151 के स्कोर पर लगा जब स्टीव स्मिथ 135 गेंदों में 3 चौके के साथ 38 रन की पारी खेलकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने अपना विकेट रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड होकर गंवाया।ऑस्ट्रेलिया को चौथा बड़ा झटका कुल 170 रन के स्कोर पर लगा जब पीटर हैंड्सकॉम्ब 27 गेंदों में 17 रन की पारी खेलकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए।
 IND vs AUS 4th Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, भारतीय गेंदबाजों का निकला दम, ख्वाजा ने जडा सैंकडा, Aus 255/4

Share this story