World Cup 2023 के लिए आज इतने बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने खुद बताया टाइम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार 5 सितंबर को होना है। बीते दिन सोमवार 4 सितंबर को विश्व कप स्क्वॉड के लिए टीम मीटिंग हुई।बीसीसीआई के हवाले से जानकारी मिली है कि टीम का ऐलान 5 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में दोपहर डेढ़ बजे होगा ।भारत में भी उस वक्त यही समय होगा क्योंकि दोनों देशों के समय में कोई अंतर नहीं है।
Teachers' Day 2023 पर खास जानिए तेंदुलकर, धोनी, विराट समेत इन भारतीय क्रिकेटर्स के कौन हैं गुरू

टीम अनाउंस के लिए बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित कर सकता है। एशिया कप के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम में से ही 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा, जिन तीन खिलाड़ियों को फाइनल फिफ्टीन से बाहर रखा जाना है, उनमें प्रसिद्ध कृष्णा, बल्लेबाज तिलक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम शामिल है।केएल राहुल के चुनाव को लेकर संशय है। चयनकर्ताओं ने उनको लेकर क्या फैसला लिया है, यह तो देखने वाली बात रहती है।

केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों में नहीं खेले हैं। सूर्यकुमार यादव के चयन पर भी सवाल बना है क्योंकि उनकी फॉर्म अच्छी नहीं हैं। वनडे में रिकॉर्ड और भी खराब है।वनडे एशिया कप के पहले दोनों मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
PAK के खिलाफ निकली Shubhman Gill की हवा, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे

गौरतलब हो कि वनडे विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से होना है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास घरेलू धरती पर खेलते हुए खिताब जीतने का मौका है।भारत ने अब तक दो बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

