Teachers' Day 2023 पर खास जानिए तेंदुलकर, धोनी, विराट समेत इन भारतीय क्रिकेटर्स के कौन हैं गुरू
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।इस दिन छात्र अपने जीवन में शिक्षकों के योगदान को सलाम करते हैं। वैसे हम यहां आपको बता दें कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेटर्स के कौन गुरु रहे।

सचिन तेंदुलकर - क्रिकेट के भगवान और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की सारी बारिकियां अपने गुरु रमाकांत आचरेकर से प्राप्त की।सचिन की प्रतिभा को आचरेकर ने पहचाना था।

महेंद्र सिंह धोनी - टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले दुनिया के सफल कप्तान धोनी के गुरु का नाम केशव बनर्जी है । केशव बनर्जी ने ही धोनी को फुटबॉल के मैदान से निकालकर क्रिकेट का महारथी बनाया।
PAK के खिलाफ निकली Shubhman Gill की हवा, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे

विराट कोहली - रनमशीन विराट कोहली के बचपन के कोच का नाम राजकुमार शर्मा है। विराट ने राजधानी में दिल्ली में कोच राजकुमार शर्मा के साथ क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।
IND vs NEP Asia Cup 2023 LIVE नेपाल का गिरा आठवां विकेट, सोमपाल कामी हुए आउट

युवराज सिंह - पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को क्रिकेट का शुरुआती ज्ञान पिता योगराज सिंह से प्राप्त हुआ। योगराज भी एक अच्छे क्रिकेटर रहे हैं।

रोहित शर्मा - हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा छोटी उम्र से ही क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे थे।1999 में अपने अंकल के पैसों से रोहित शर्मा ने क्रिकेट कैंप ज्वाइन किया, जहां उनकी मुलाकात दिनेश लाड से हुई, जो उनके क्रिकेट कोच बन गए।

रविंद्र जडेजा - दुनिया के खतरनाक ऑलराउंडरों में से एक रहे कोच देबू मित्रा हैं , जो सौराष्ट्र टीम के भी कोच हैं, उन्होंने रविंद्र जडेजा को ऑलराउंडर बनाया।

