Samachar Nama
×

PAK के खिलाफ निकली Shubhman Gill की हवा, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे
 

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। शुभमन गिल को काफी प्रतिभावान और धाकड़ बल्लेबाज माना जाता है। गिल टीम इंडिया के लिए अहम भी साबित होते हैं, लेकिन जारी एशिया कप में शुभमन गिल बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में शुभमन गिल रंग में नजर नहीं आए। यही नहीं शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से फेल साबित हुए।वह पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के खिलाफ बेबस नजर आए।
Shubman Gill-1--1--12266777.GIF

मुकाबले में रोहित के शुरुआत में आउट होते ही शुभमन गिल खासतौर से नसीम शाह के खिलाफ बहुत ही ज्यादा सहमे-सहमे दिखाई पड़े और 4.2 ओवर में बारिश के कारण मैच रुकने तक गिल का खाता भी नहीं खुला और इस स्थिति के बाद वह फैंस को निशाने पर गए । शुभमन गिल को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी जमकर मजे लिए और मीम्स शेयर किए। 
Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

शुभमन गिल खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे हैं ।उन पर सवाल खड़े हो रहे हैं । एशिया कप हर खिलाड़ी काफी अहम है। गिल भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर वनडे विश्व कप के लिए दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 28 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 60.29 की औसत और 102.41 की स्ट्राइक रेट से 1447 रन बनाए हैं ।इस दौरान गिल ने 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं।भारतीय टीम एशिया कप में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी, जहां गिल के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।शुभमन गिल दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

IND VS NZ 3rd Shubman Gill--1111

Shubman Gill ODI IND VS WI0---1--1-1111




 

null


 


shubman gill-1

Share this story