क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। शुभमन गिल को काफी प्रतिभावान और धाकड़ बल्लेबाज माना जाता है। गिल टीम इंडिया के लिए अहम भी साबित होते हैं, लेकिन जारी एशिया कप में शुभमन गिल बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में शुभमन गिल रंग में नजर नहीं आए। यही नहीं शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से फेल साबित हुए।वह पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के खिलाफ बेबस नजर आए।

मुकाबले में रोहित के शुरुआत में आउट होते ही शुभमन गिल खासतौर से नसीम शाह के खिलाफ बहुत ही ज्यादा सहमे-सहमे दिखाई पड़े और 4.2 ओवर में बारिश के कारण मैच रुकने तक गिल का खाता भी नहीं खुला और इस स्थिति के बाद वह फैंस को निशाने पर गए । शुभमन गिल को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी जमकर मजे लिए और मीम्स शेयर किए।

शुभमन गिल खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे हैं ।उन पर सवाल खड़े हो रहे हैं । एशिया कप हर खिलाड़ी काफी अहम है। गिल भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर वनडे विश्व कप के लिए दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 28 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 60.29 की औसत और 102.41 की स्ट्राइक रेट से 1447 रन बनाए हैं ।इस दौरान गिल ने 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं।भारतीय टीम एशिया कप में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी, जहां गिल के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।शुभमन गिल दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

Shubman Gill’s not amused but at least Naseem’s having fun pic.twitter.com/ivuY0FIKxH
— adi ✨🇧🇩 haris rauf salt era (@notanotheradi) September 2, 2023
gill when naseem pic.twitter.com/t2O8bHdJI7
— sta mor 𓃠 (@peesho444) September 2, 2023

Shubman Gill at the other end. #INDvsPAK pic.twitter.com/ZkGnNIG92c
— MLB (@mirzalalbaig) September 2, 2023
Shubman Gill facing Naseem for the first time pic.twitter.com/Z7jSvlUAI1
— Blopclop 🦕🇵🇰 (@blopclop) September 2, 2023
null
Shubman Gill is very scared of Naseem Today😂🤦♂️.#PAKvIND #INDvPAK #pakvsind #INDvsPAK pic.twitter.com/DL0FxNBcWP
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) September 2, 2023


