पहले 'पुष्पा' फिर 'बाहुबली', नीतीश रेड्डी के खास फिल्मी स्टाइल के सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल, देखें वायरल वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में दमदार शतक जड़कर विश्व क्रिकेट को हैरान करने का काम किया। मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तहत नीतीश रेड्डी ने मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेली। उन्होंने 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के सामने करियर का पहला शतक ठोका। नीतीश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दिया।
Absolute cinema! 🎥😮💨
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
As #NitishKumarReddy brought up his maiden Test century in the #BoxingDayTest, relive the nail-biting drama that unfolded leading up to his milestone moment!#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4, SUN, 29th DEC, 4:30 AM pic.twitter.com/N0YMj54MYU

यही नहीं दमदार शतक जड़ने के बाद उन्होंने धांसू सेलिब्रेशन भी मनाया है। यही नहीं स्टेडियम में बैठे उनके पिता की आंखों में भी यह सब नजारा देखकर आंसू छलक आए।नीतीश रेड्डी ने 115 वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्कॉट बोलैंड को चौका लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। इसके बाद नीतीश ने एमसीजी मैदान पर एक हाथ से अपने बल्ले को खड़ा किया और दूसरे हाथ से उस पर हेलमेट को टांग दिया।
Nitish Reddy ने मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक शतक जड़कर मचाई खलबली, लगा डाली रिकॉर्ड्स की झड़ी

इसके बाद उन्होंने एक हाथ में हेलमेट और एक हाथ में बल्ले को उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।इस दौरान स्टेडियम में बैठे तमाम फैंस ने भी तालिया बजाकर इस खिलाड़ी को सैल्यूट किया।नीतीश कुमार रेड्डी मेलबर्न टेस्ट मैच में फिल्मी स्टाइल में सेलिब्रेशन मनाया। उन्होंने पहले जहां अर्धशतक जड़कर 'पुष्पा' अंदाज में और इसके बाद शतक लगाने के बाद 'बाहुबली' सेलिब्रेशन मनाया।

उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस भी नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने मुकाबले में वापसी कर ली है। भारत ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे। क्रीज पर सिराज के साथ नीतीश रेड्डी 105 रन बनाकर नाबाद हैं।
Absolute cinema! 🎥😮💨
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
As #NitishKumarReddy brought up his maiden Test century in the #BoxingDayTest, relive the nail-biting drama that unfolded leading up to his milestone moment!#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4, SUN, 29th DEC, 4:30 AM pic.twitter.com/N0YMj54MYU


