IND vs AUS 4th Test बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल समाप्त, नीतीश रेड्डी ने जड़ा शतक, स्टंप तक भारत का स्कोर 358/9
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।शनिवार को मुकाबले में तीसरे दिन रहा, जहां खराब रौशनी की वजह से खेल रोका गया है। तीसरे दिन मैच में बारिश का भी दखल देखने को मिला है।वैसे अगर मैच दुबारा शुरु नहीं हो पाता है तो फिर स्टंप घोषित कर दिया जाएगा। तीसरे दिन खेल रोके जाने तक भारत ने 9 विकेट खोकर 358 रन बनाने का काम किया है।
What a moment for Nitish Kumar Reddy 🤩
A maiden Test ton when India needed it the most 💯 #WTC25 | 📝 #AUSvIND: https://t.co/sW9azPlMfW pic.twitter.com/tUNXG9obfQ
— ICC (@ICC) December 28, 2024

ऑस्ट्रेलिया से वह 116 रन पीछे है।वहीं क्रीज पर भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर नाबाद हैं। तीसरे दिन भारत के लिए सबसे बड़ी बात यह रही कि नीतीश रेड्डी अपनी बल्लेबाजी से छाए। मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश रेड्डी ने 171 गेंदों में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ने का काम किया।

अपनी नाबाद शतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्के भी लगाया। नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थित से निकला। आज यहां तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार अर्धशतक टीम के लिए लगाया।

वाशिंगटन सुंदर ने 162 गेंदों में एक चौके की मदद से 50 रन की पारी खेलने का काम किया।इससे पहले टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 118 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने भारत के लिए 28 और केएञल राहुल ने 24 रन की पारी का योगदान दिया। विराट कोहली 36 रन बना सके।ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए हैं।वहीं नाथन लियोन ने दो विकेट झटके हैं।


