Samachar Nama
×

Nitish Reddy ने मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक शतक जड़कर मचाई खलबली, लगा डाली रिकॉर्ड्स की झड़ी
 

Nitish Kumar Reddy Test Century ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक लगाते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है।
 
https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने दमदार शतक जड़कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करा ली है। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी जुझारू पारी से कई रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। मुकाबले में भारत का स्कोर जब 6 विकेट पर 191 रन था, तब नीतीश रेड्डी 8वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए थे।

IND vs AUS 4th Test  बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल समाप्त, नीतीश रेड्डी ने जड़ा शतक, स्टंप तक भारत का स्कोर 358/9
 

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

उन्होंने पहले शानदार अर्धशतक जड़कर भारत को फॉलोऑन से बचाया और फिर अपनी इस पारी को शतक में बदला।इस दौरान वाशिंगटन सुंदर के साथ उन्होने शतकीय साझेदारी भी की। क्रीज पर नीतीश रेड्डी 105 रन बनाकर नाबाद रहे हैं और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। नीतीश रेड्डी ने अपनी शतकीय पारी से कई रिकॉर्ड बनाए हैं। टेस्ट में नंबर 8  या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी से शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज वह बने हैं।

Happy New Year 2025 पर जानिए साल 2024 में टेस्ट के तहत किन टॉप 10 गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने 21 साल 214 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।उनसे आगे अजय रात्रा हैं, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल  और 148 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।नीतीश रेड्डी ने हार्दिक पांड्या, इरफान पठान और कपिल देव जैसे दिग्गजों को भी इस मामले में पीछे छोड़ा है।

 BIG NEWS रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान ? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया
 

https://samacharnama.com/

कपिल देव ने 24 साल और 24 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1982 में, इरफान पठान ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 23 साल और 42 दिन की उम्र में, जबकि हार्दिक पांड्या ने 2017 में 23 वर्ष 305 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था। नितीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के मेहमान बल्लेबाज बने। यही नहीं नीतीश रेड्डी मेलबर्न में शतक लगाने वाले 9 वें भारतीय बने हैं।विदेशी टेस्ट में 8 या उससे नीचे के क्रम पर खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों का बेस्ट स्कोर में नीतीश रेड्डी की भी यह पारी शामिल हो गई है।यही नहीं अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक नीतीश रेड्डी ने ही जड़ा है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags