Samachar Nama
×

Dwayne Bravo ने T20 क्रिकेट  में कर दिया  यह बड़ा कारनामा, जानकर चकित होंगे  आप
 

dwayne bravo CPL-11111111

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर  लीग 2021 में खेलते हुए     सेंट  किंट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स के कप्तान   ड्वेन ब्रावो ने ऐसा कारनामा किया है जिससे जानकर आप भी चकित होंगे। दरअसल  37 साल के  इस कैरेबियानई   स्टा ब्रावो टी 20 क्रिकेट के इतिहास में     500 मैच खेलने वाले     दूसरे  खिलाड़ी बन गए हैं।

CPL 2021 ब्रावो की टीम पहली बार बनी चैंपियन,  फाइनल में सेंट लुसिया को दी मात
 

dwayne bravo CPL-11.jpg

उन्होंने कीरोन पोार्ड के क्लब  में एंट्री मारी है। कीरोन पोलार्ड ने टी 20 करियर में  561      मैच खेले हैं। बता दें  सीपीएल 2021 के फाइनल में सेंट किट्स और सेंट लुसिया टीम के बीच  भिड़ंत हुई ।मुकाबले में सेंट किट्स ने  जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया । इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही सेंट किट्स के कप्तान  ड्वेन ब्रावो ने बड़ा कारनामा किया।

IPL 2021 से पहले MS Dhoni की बल्लेबाजी को लेकर बोले Gautam Gambhir ने दिया  ऐसा बयान 
dwayne bravo CPL-11.jpg

 फाइनल मैच के प्रदर्शन से पहले  तक ब्रावो ने अपने टी 20 करियर में   540  विकेट और 244  कैच और  6566 रन बनाए हैं।आपको बता दें कि टी 20  में तीसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी क्रिस  गेल हैं ।   क्रिस गेल ने अब तक    446 मैच खेले हैं और पाकिस्तान के शोएब  मलिक   ने  436 मैच खेले हैं।

IPL 2021 में इतिहास रचेगी  Mumbai Indians, जीत सकती है छठी बार खिताब 
dwayne bravo CPL-11.jpg

भारत की ओर से टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले  खिलाड़ी रोहित  शर्मा हैं। रोहित शर्मा ने अब तक टी 20 करियर में  350 मैच खेले हैं।  धोनी ने  338 और   सुरेश रैना ने  331 मैच खेल लिए हैं। बता दें कि  इसके अलावा  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने  311 टी 2 0 मैच खेले हैं। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने    317 टी  30 मैच खेले हैं।
dwayne bravo CPL-11.jpg


 


 

Share this story