CPL 2021 ब्रावो की टीम पहली बार बनी चैंपियन, फाइनल में सेंट लुसिया को दी मात
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। ड्रवेन ब्रावो की नेतृत्व वाली सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स ने सीपीएल 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया । बुधवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में सेंट किट्स ने सेंट लुसिया किंग्स को तीन विकेट से मात देने का काम किया । सेंट किट्स की जीत के हीरो डोमिनिक ड्रेक्स रहे जिन्होंने 48 रनों की पारी खेली, वहीं आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को यादगार जीत भी दिला दी।
IPL 2021 से पहले MS Dhoni की बल्लेबाजी को लेकर बोले Gautam Gambhir ने दिया ऐसा बयान

बता दें कि इस मुकाबले के तहत टॉस जीतकर सेंट लुसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए थे, वहीं इसके जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच अपने नाम किया । सेंट किंट्स का यह पहला आईपीएल खिताब रहा है। मुकाबले में सेंट लुसिया किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 32 रन के भीतर ही उसने कप्तान आंद्रे फ्लेचर (11) और मार्क डेयाल (1) के विकेट गंवा दिए थे।
IPL 2021 में इतिहास रचेगी Mumbai Indians, जीत सकती है छठी बार खिताब

इसके बाद रहीम कॉर्नवॉल और रोस्टन चेज 43-43 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला । इसके बाद कीमो पॉल ने अंत में 39 रनों की पारी खेली।सेंट किट्स के लिए नसीम शाह और फवाद अलाम ने 2-2 विकेट लिए । वहीं फबियन एलेन, डोमिनिक डार्के्स और जैग्गसर ने 1-1 विकेट लिए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की शुरुआत भी खराब रही थी। टीम का पहला ही विकेट क्रिस गेल के रूप में गिर गया था जो खाता भी नहीं खोल सके।
T20 World Cup से पहले Virat Kohli बल्ले -बल्ले, विरोधी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी

इसके बाद मध्यक्रम में जोशुआ डिसिल्वा ने 37 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 25 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला । अंतिम ओवर में सेंट किट्स को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बाकी थे । ऐसे में ड्रोमिनिक ब्रेक्स और नसीम शाह ने मोर्चा संभालते टीम को खिताबी जीत दिला दी। शानदार प्रदर्शन के लिए डोमिनिक ड्रेक्स को मैन ऑफ द मैच चुना और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए रोस्टन चेज को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

