Samachar Nama
×

आखिरकार खत्म हुआ Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का रिश्ता, कोर्ट ने लगाई तलाक पर मुहर
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता आखिरकार खत्म हो गया है। दोनों के अलग होने की चर्चा काफी समय से चल रही थी। अब कोर्ट ने उनके तलाक पर मुहर लगा दी है। करीब ढाई साल एक दूसरे से अलग रहने के बाद धनश्री और चहल के बीच तलाक हो गया। कपल ने बांद्रा के एक फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया था।

IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स का बदला कप्तान, संजू सैमसन की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

अब गुरुवार 20 मार्च को फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक की अपील को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दोनों की शादी 4 साल और तीन महीने बाद टूट गई। तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट चहल और धनश्री अलग- अलग ही पहुंचे थे। चहल पहले अपने वकीलों के साथ काली जैकेट और मास्क लगाकर पहुंचे।

IPL 2025 के ओपनिंग मैच में होगी KKR vs RCB की टक्कर, जानिए अब तक किस टीम का पलड़ा रहा है भारी
 

https://samacharnama.com/

वहीं उनके कुछ देर के बाद धनश्री सफेद टी शर्ट पहने हुए पहुंची। उन्होंने भी चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। इस दौरान दोनों की प्रतिक्रिया के लिए मीडिया का हुजूम उमड़ा था, लेकिन किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि चहल और धनश्री की शादी 24 दिसंबर 2020 को हुई थी।

IPL 2025 में MS Dhoni तबाही मचाने को तैयार, ये तीन रिकॉर्ड ध्वस्त कर मचा देंगे तहलका
 

https://samacharnama.com/

हालांकि तीन-चार महीने पहले ही दोनों के रिश्तों में दरार की ख़बरें आनी शुरू हुई थीं, जब उन्होंने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर ऑनफॉलो कर दिया था। इसके बाद से ही लगातार अफवाहें उड़ती रहीं, लेकिन पिछले महीने ही तलाक की कार्यवाही होने की पुष्टि हुई थी।दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में इसके लिए अपील की थी और दोनों ने साथ ही 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड से भी छूट देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।सामने यह भी आया है कि तलाक के बदले एलिमनी के तौर पर चहल की ओर से धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए देने पर भी सहमति बनी थी, जिसका 50 फीसदी हिस्सा भारतीय क्रिकेटर ने दिया है और बाकी हिस्सा अब धनश्री को मिलेगा।

टीम से ड्रॉप होने के बाद भी नहीं सुधरे Babar Azam, इस मैच में फ्लॉप होकर कटाई अपनी नाक
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags