Samachar Nama
×

एक ओवर में चटकाए 2 विकेट, लेकिन इसके बावजूद Yuzvendra Chahal के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
 

IND vs WI ODI, मैन आफ द मैच जीतने वाले Yuzvendra Chahal का बडा खुलासा, कहा इन 2 खिलाडीयों की वजह से मिली सफलता

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 मैच में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मुकाबले में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने घातक प्रदर्शन किया। युजवेंद्र चहल घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए, हालांकि इसके बावजूद उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मुकाबले में विंडीज के उपकप्तान और घातक बल्लेबाज काइल मायर्स को LBW आउट कर चहल ने पवेलियन भेजा।

Shubhman Gill का बदलेगा बल्लेबाजी क्रम, Asia Cup और World Cup में नंबर चार पर खेलते आ सकते हैं नजर
 

chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

वहीं इसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने वेस्टइंडीज के दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग को भी चकमा दिया और LBW कर दिया। निकोलस पूरन ने उनके ऊपर एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 10 रन मार दिए।

विंडीज दौरे पर गए Virat Kohli स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से लौटे स्वदेश, सामने आईं फोटोज
 

chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

यहां से उनकी लाइन बिगड़ गई। फिर दूसरा ओवर हालांकि उन्होंने अच्छा निकाला और सिर्फ 5 रन दिए।इसके बाद तीसरे और ओवर में चहल ने एक छक्का रोवमैन पॉवेल से खाया ,लेकिन उन्होंने रन सिर्फ 8 दिए। ऐसा करके चहल ने 3 ओवर में 24 रन दिए और दो विकेट उन्हें मिले।

IPL 2024 से पहले RCB की टीम में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया हेड कोच
 

chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

इस दौरान उनके ऊपर दो छक्के लगे और उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बता दें कि युजवेंद्र चहल अभी तक 76 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में1674 गेंदें फेंकी और कुल 119 छक्के खाए चुके हैं।वह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में अब सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले संयुक्त  रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद की बराबरी की ।युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ समय में 'टीम इंडिया में अपनी जगह लेकर संघर्ष किया है।विंडीज दौरे पर ही वह वनडे सीरीज का हिस्सा रहे , लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए।

IND vs NZ: “इसने रन देने की सारी हदें ही तोड दी”, न्यूजीलैंड के खिलाफ Yuzvendra Chahal की कुटाई देख फैंस का फूटा गुस्सा, किया इस तरह ट्रोल

Share this story