Samachar Nama
×

Cheteshwar Pujara ने रणजी ट्रॉफी में डबल सेंचुरी जड़ मचाया तहलका, इस दिग्गज ने बांधे तारीफ के पुल 
 

Cheteshwar Pujara T

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज चेतश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में डबल सेंचुरी जड़कर तहलका मचा दिया है। पुजारा की जमकर तारीफ दिग्गज मोहम्मद कैफ भी करते हुए नजर आए हैं।35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए रणजी में खेल  रहे हैं, जहां उन्होंने झारखंड के खिलाफ नाबाद243 रन बनाए।

अफगानिस्तान के खिलाफ आग उगलता है Virat Kohli का बल्ला, ये आंकड़े दे रहे गवाही
 

Cheteshwar Pujara प्रैक्टिस  मैच में भी हुए  फेल, ऐसे  हुए आउट  VIDEO देख होगा अफसोस

उनकी इस पारी की सराहना दिग्गज मोहम्मद कैफ ने की है। उन्होंने युवाओं से पुजारा से सीखने का आग्रह किया।बता दें कि पुजारा को हाल ही टेस्ट टीम से नजर अंदाज किया गया था। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से पुजारा ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला। लेकिन इस महीने से ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें अपनी दावेदारी कर दी है।

पार्टी में जमकर नशा करते नजर आए MS Dhoni, वायरल वीडियो देख फैंस हुए दुखी
 

‘तीन मुकाबले खेले और लय में वापस आ गया…Cheteshwar Pujara ने भारतीय टीम अपनी मे वापसी पर दिया बड़ा बयान

पुजारा ने दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए 346 गेंदें खेलीं और इस दौरान 30 चौके जड़े।बता दें कि मोहम्मद कैप ने पुजारा की साहसिक पारी की तारीफ की है उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, भले ही राष्ट्रीय चयनकर्ता उनके बारे में कुछ भी सोचते हों, पुजारा रन बनाते रहते हैं।

IND vs AFG जितेश शर्मा या संजू सैमसन, पहले टी 20 मैच में किस विकेटकीपर को मिलेगा मौका
 

cheteshwar pujara ind vs ban--11133334441122244444

उनकी प्रतिबद्धता क्रिकेट खेलने वाले सभी युवाओं के लिए एक सबक होनी चाहिए।चेतेश्वर पुजारा टेस्ट के विशेषज्ञय बल्लेबाज हैं।उन्होने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 19 शतक और 35 अर्शतकों के साथ 7  हजार से ज्यादा रन बनाए हुए हैं।
cheteshwar pujara ipl

Share this story

Tags