Samachar Nama
×

अफगानिस्तान के खिलाफ आग उगलता है Virat Kohli का बल्ला, ये आंकड़े दे रहे गवाही
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है। रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली की भी 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। विराट कोहली ने 2022 के टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जो सेमीफाइनल मैच खेला था, वहीं उनका आखिरी टी 20 मैच था।लेकिन अब एक बार फिर वह टीम इंडिया के लिए जलवा दिखाने टीम में आ गए हैं।अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में विराट कोहली बल्ले से धमाल मचा सकते हैं।वैसे भी अफगानिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चलता है।

पार्टी में जमकर नशा करते नजर आए MS Dhoni, वायरल वीडियो देख फैंस हुए दुखी
 

https://samacharnama.com/

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार टी 20 सीरीज खेलने वाली है।लेकिन टीम इंडिया ने कुछ टी 20 मैच अब तक इस टीम के खिलाफ खेले हैं, जिनमें विराट कोहली की ओर से भी जलवा देखने को मिला है।  विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच अब तक खेले हैं।इन टी 20 मैचों में उन्होंने  172 के स्ट्राइक रेट से 172 रन ही बनाए हैं।

IND vs AFG जितेश शर्मा या संजू सैमसन, पहले टी 20 मैच में किस विकेटकीपर को मिलेगा मौका
 

https://samacharnama.com/

इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार शतक और एक अर्धशतक निकला है । एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में विराट का ये पहला शतक था और लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली के बल्ले से इंटरनेशनल शतक आया था।

संसदीय चुनाव जीते Shakib Al Hasan फिर फंसे विवादों में, अब किया थप्पड़ कांड, देखें VIDEO 
https://samacharnama.com/

अफगानिस्तान की टीम इसलिए विराट कोहली से काफी भय खाती है। वैसे आपको बता दें कि ओवर ऑल आंकड़े टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के शानदार रहे हैं। विराट  ने 107 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 4008 रन दर्ज हैं।इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.97 का रहा है। इस दौरान विराट ने एक शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं।
https://samacharnama.com/

Share this story

Tags