Samachar Nama
×

पार्टी में जमकर नशा करते नजर आए MS Dhoni, वायरल वीडियो देख फैंस हुए दुखी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती महान खिलाड़ियों में होती है।साथ ही वह सादगी वाले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।लेकिन बीते दिन कैप्टन कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे फैंस चौंक गए हैं। धोनी का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह एक पार्टी में नशा कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी को हुक्का पीते देख तमाम क्रिकेट फैंस काफी दुखी हो गए हैं।

IND vs AFG जितेश शर्मा या संजू सैमसन, पहले टी 20 मैच में किस विकेटकीपर को मिलेगा मौका
 

MS Dhoni11111441111111111111

यही नहीं कई ने इसको लेकर धोनी की जहां आलोचना की है, वहीं कुछ माही के सपोर्ट में भी उतरे हैं। महेंद्र सिंह धोनी का जो वीडियो उसमें वह किसी पार्टी में लग रहे हैं । उन्होंने सूट पहना हुआ है और काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। धोनी के साथ कई लोग भी नजर आ रहे हैं और वह हुक्के के कश लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

IND vs ENG टीम इंडिया को बड़ा झटका, घातक गेंदबाज होगा बाहर 
 

dhoni--111554444

बता दें कि धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वह आईपीएल में आज भी सक्रीय हैं। धोनी आगामी आईपीएल 2024 में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

संसदीय चुनाव जीते Shakib Al Hasan फिर फंसे विवादों में, अब किया थप्पड़ कांड, देखें VIDEO 
MS Dhoni

धोनी ने सीएसके को अब तक पांच बार खिताब दिलाया है।आईपीएल 2023 में धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई ने खिताब जीता था। महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक 250 मैच ही खेले हैं, जिनमें 24 अर्धशतकों की मदद से 5082 रन बनाए हैं।वहीं उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो माही ने 90 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 6 शतक और 33 अर्धशतकों के साथ 4876 रन बनाए। 350 वनडे मैचों में 10 शतक और 73 अर्धशतकों के साथ 10773 रन बनाए। 98 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतकों की मद से 1617 रन बनाए।


 


MS Dhoni11111441111111111111

Share this story

Tags