Samachar Nama
×

Nz vs Aus पहले ही टेस्ट में कंगारू टीम के लिए संकटमोचक बने कैमरून ग्रीन, कीवी टीम के उड़ाए होश
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के तहत वेलिंगटन में भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी कंगारू टीम ने कैमरून ग्रीन के शतक के दम पर 9 विकेट पर 279 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने जलवा दिखाते हुए 103 रन की पारी खेली।मुश्किल वक्त में वह कीवी गेंदबाजों के सामने वो टिके।

WPL 2024 में यूपी वॉरियर्स ने रोका मुंबई इंडियंस का विजयी रथ, 7 विकेट से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स
 

https://samacharnama.com/

कैमरून ग्रीन के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज मिचेल मार्श रहे , जिन्होंने 40 रन की पारी खेली ।वहीं न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए है।कैमरून ग्रीन अपनी टीम के लिए उस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे जब कंगारू टीम मुश्किल परिस्थिति में थी।ऑस्ट्रेलिया 65 रन पर स्टीव स्मिथ और मार्शन लाबुशने जैसे बल्लेबाजों के विकेट खो चुकी थी।

AUS vs NZ के बीच खेली जाएगी Test सीरीज, जानिए कब-कहां और कैसे भारत में देखें लाइव
 

https://samacharnama.com/

स्टीव स्मिथ जहां 65 रन और मार्शन लाबुशाने एक रन बनाकर आउट हुए थे।ग्रीन के बल्लेबाजी करते हुए ही उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर और ट्रेविस हेड एक रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने थे।इस मुश्किल पिच पर कैमरून ग्रीन के सामने बस चुनौतियां -चुनौतियां थी,

Ishan Kishan की 'जिद' पड़ी भारी? बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
 

https://samacharnama.com/

उन्हें धैर्य के साथ खेलते हुए मार्श के साथ 5 विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की।कैमरून ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा । वह 155 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद रहे हैं।पहले दिन स्टंप तक कैमरून ग्रीन के साथ  जोश हेजलवुड दे रहे हैं जो क्रीज पर हैं।ऑस्ट्रेलिया की टीम  कैमरून ग्रीन की पारी के दम पर ही संभल पाई और अच्छी स्थिति में पहुंची है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags