Samachar Nama
×

AUS vs NZ के बीच खेली जाएगी Test सीरीज, जानिए कब-कहां और कैसे भारत में देखें लाइव
 

s

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 फरवरी से होने वाली है।इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व पैट कमिंस ही करते हुए नजर आएँगे।वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी टिम साऊदी के हाथों में रहने वाली है।

https://samacharnama.com/

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वे टीमें जो फाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में  8 मार्च को खेला जाएगा।दोनों टेस्ट मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 3:30 बजे से खेले जाएंगे।इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग में भारत में अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

https://samacharnama.com/

भारत में इन मैचों का लाइव टेलिकास्ट किसी टीवी चैनल पर नहीं होने वाला है।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैचों के तहत हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को अब तक मिली है।

https://samacharnama.com/

अभी तक खेले गए 60 टेस्ट मैचों में से न्यूजीलैंड ने 8 मैच जीते हैं और 34 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। वहीं 8 मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं। दूसरी ओर कीवी धरती पर 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 14 जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबलों में बाजी मारी है। इस बार भी दोनों टीमों के बीच करारी टक्कर ही देखने को मिल सकती है।कौन किस पर भारी पडे़गा, देखना दिलचस्प होगा। न्यूजीलैंड को घरेलू धरती का फायदा मिलेगा।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags