Ishan Kishan की 'जिद' पड़ी भारी? बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सालाना कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 का ऐलान कर दिया है। कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुली है।वहीं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर गाज गिरी है और इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा है। ईशान किशन अपनी जिद की वजह से बीसीसीआई के निशाने पर आए हैं और उन्हें अनुबंध से बाहर होना पड़ा है। बता दें कि ईशान किशन ने दिसंबर 2023 के बाद से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
Yashasvi Jaiswal को 120 रनों की दरकार, ध्वस्त कर देंगे 53 साल पुराना रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर - जनवरी में हुई टेस्ट सीरीज का वह हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने टीम मैनेजमेंट से छुट्टियां मांगकर हटने का फैसला किया था।इसके बाद से बाहर टीम इंडिया से बाहर हैं। भारत ने जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज का हिस्सा भी ईशान किशन नहीं थे। वहीं साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

ख़बरों में यह बात सामने आई है कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने ईशान किशन से घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर कहा था, लेकिन वह एक भी रणजी मैच में झारखंड का हिस्सा नहीं रहे। ईशान किशन ने कहीं ना कहीं बीसीसीआई की आदेश की अनदेखी की है और इसका खामियाजा उन्हें इस तरह भुगतना पड़ रहा है।
Ashwin के लिए पांचवां वां आखिरी टेस्ट मैच साबित का ऐतिहासिक, सामने आई बड़ी वजह

ईशान किशन के लिए अब टी 20विश्व कप 2024 के रास्ते भी बंद हो गए हैं।इस खिलाड़ी की वापसी कैसे टीम इंडिया में हो पाएगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है।भारतीय टीम में जगह बनना और टीम में बने रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए इतना आसान नहीं रहता है।


