Samachar Nama
×

Hardik Pandya की  फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक ऑलराउंडर की मैदान पर होगी वापसी
 

Virat Kohli भी अब नहीं बचा पायेंगे Hardik Pandya का करियर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हार्दिक  पांड्या खराब फॉर्म और अपनी फिटनेस से जूझ रहे  हैं।हाल ही में आईपीएल 2021 के तहत हार्दिक पांड्या अपना जलवा  नहीं दिखा सके और इसके बाद टी 20 विश्व कप   में भी  उनका फ्लॉप शो देखने को मिला। खराब फिटनेस के चलते हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से ड्रॉप  किए जा चुके हैं, वहीं  आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन के लिए  हार्दिक पांड्या को रिटेन  नहीं किया।

Pakistan के टॉप क्रिकेटर पर लगा नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप, क्रिकेट जगत में मची सनसनी
 

hardik pandya t20

हार्दिक पांड्या की  फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेटआया है। ख़बरों की माने तो   यह ऑलराउंडर खिलाड़ी  अगले दो महीने मैदान पर वापसी नहीं कर सकेगा। रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने उन्हें एनसीए में आने को कहा है, वे यहां एक्सपर्ट  के साथ बॉलिंग फिटनेस पर काम करेंगे ।ऐसे में वे 6  से 20 फरवरी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ   होने वाली वनडे  और  टी 20 सीरीज से बाहर हो    सकते हैं।

Day Night Test  इंग्लैंड को करारी मात देने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कंगारू कप्तान Steve Smith 
 

चयनकर्तां ने  हार्दिक पांड्या  को साफ तौर पर कहा कि   पहले ऑलराउंडर  को अपनी फिटनेस  साबित करनी होगी। इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में उतरना होगा।मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद हार्दिक पांड्या को अब आईपीएल 2022 के  लिए मेगा ऑक्शन में उतरना होगा।

Shikhar Dhawan का क्रिकेट करियर खत्म करने पर तुले,  ये तीन स्टार खिलाड़ी
 

Hardik Pandya

   खराब   फॉर्म और  फिटनेस की  वजह से  हार्दिक पांड्या की    वैल्यू भी कम हुई है । ऐसे में मेगा  ऑक्शन में उन पर शायद ही कोई टीम बड़ा दांव लगा पाए। हार्दिक पांड्या  लंबे वक्त से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे । पिछले 7 सीजन  खेले। अब  वह किस टीम का हिस्सा आईपीएल में बनते हैं यह देखने वाली बात रहती है। आईपीएल 2022 से पहले हर हाल में हार्दिक पांड्या को  अपनी  फिटनेस हासिल करनी होगी।
Hardik Pandya T20--11-

Share this story